HomeMost Popularमहकेपार शिव मंदिर में हुआ संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन

महकेपार शिव मंदिर में हुआ संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन

महकेपार शिव मंदिर में हुआ संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन

 

सुशील उचबगले की रिपोर्ट

गोरेघाट/तिरोड़ी

 

ग्राम महकेपार में सावन के पहले दिन और पहले सोमवार के अवसर पर महकेपार ग्राम के बाजार चौक में स्थित शिव मंदिर में शानदार संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन हुआ।बारिश के बावजूद बहुत संख्या में धर्मप्रेमी पहुचकर इस आयोजन का लाभ प्राप्त किया।। बाजार चौक गणेश उत्सव समिति महकेपार ने सर्वप्रथम संगीतमय आरती उसके बाद महाप्रसादी का आयोजन हुआ और साथ ही बारिश के चलते भक्तो के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। आयोजन समिति में सोनू सोनवाने ,ओमेश्वर सोनवाने,विजेंद्र सोनवाने,दीपक सोनी,अंकित झरिया ,जीतू ठाकुर,नागेश्वर सोनवाने ,शुभम अगासे,गिरिजाशंकर कोठेकर ,रवि सोनवाने तथा अन्य सदस्यों का योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular