विधायक ने किया स्कूल की रोड का निरीक्षण बोला दो दिन में हो जाएगा समाधान
सुशील उचबगले
गोरेघाट / तिरोड़ी
बीते दिनों से हो रही लगातार बारिश से महकेपार की मुख्य सड़क बदहाल हो चुकी है। जिसका समाचार भी प्रमुख रूप से प्रकाशित किया था।आज परिणाम स्वरूप विधायक जी ने आकस्मिक आकर रॉड का निरीक्षण किया। साथ ही आश्वासन भी अगले 2 से 3 दिनों में यह चलने योग्य बना दिया जाएगा उन्होंने कहा की ठेकेदार से बात हो गई है । जल्द ही इसका कायाकल्प भी बदल दिया जाएगा। विधायक गौरव पारधी जी के साथ मंडल अध्यक्ष योगेश सोनवाने, महकेपार सरपंच युवचंद सोनवाने,वरिष्ठ पत्रकार सुशील उचबगले, पूर्व सरपंच रमन बिटले, दिग्धा उपसरपंच दिलीप गुप्ता, युवा मोर्चा अध्यक्ष कटंगी प्रियांशू राउत ,संजय गौपाले मौजूद थे। मंडल अध्यक्ष योगेश सोनवाने की पहल पर विधायक जी फिलहाल इसे बारिश में चलने योग्य बनवाने के लिए युवचंद सोनवाने से बात कर समाधान निकालने की बात कही। साथ ही मंडल अध्यक्ष तिरोड़ी योगेश सोनवाने ने शासन न के आदेश के बाद सभी स्वास्थ्य केंद्र महकेपार एवम गोरेघाट में MBBS डॉ एवम स्टाफ नर्स, एएनएम तथा फार्मासिस्ट की व्यवस्था की बात कही । जिसमे विधायक जी ने इसका भी जल्द समाधान करने की बात कही जिससे स्कूल के बच्चे एवम ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है तथा विधायक महोदय को इसके लिए आभार व्यक्त किए।