*उत्कृष्ट विद्यालय में होगी 28 अगस्त को काउंसलिंग*
सागर –अतिशेष शिक्षकों की सूची में आंशिक परिवर्तन हुआ है आंशिक परिवर्तन वाले शिक्षकों के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी ग्रुप के माध्यम से एवं अन्य माध्यम से सूचित कर काउंसलिंग में उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे एवम् संबंधित शिक्षक बुधवार 28 अगस्त को काउंसलिंग में शामिल होगे।
जिले की स्कूलों में अतिशेष शिक्षकों को शिक्षकों की कमी वाली शालाओं में काउंसलिग के माध्यम से पदस्थ करने के संबंध में निर्देश जारी किये गये। उनकी पदस्थापना हेतु 28 अगस्त को काउंसलिंग के माध्यम से पदस्थापना की जाएगी ।
लोक शिक्षण संचनालय मध्य प्रदेश भोपाल के द्वारा उपलब्ध कराई गई संशोधित अतिशेष शिक्षकों की सूची एवं खाली विद्यालयों में शिक्षकों की पद स्थापना की सूची के आधार पर काउंसलिंग की जाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री जैन ने बताया कि एजुकेशन पोर्टल पर संशोधित जारी सूची अनुसार शिक्षक देखकर काउंसलिंग में उपस्थित होना अनिवार्य है।
श्री जैन ने जिले के समस्त
प्राचार्य संबंधित लोक सेवकों को उपरोक्त संशोधित सूची अनुसार
अतिशेष में आने वाले सभी शिक्षक 28 अगस्त को प्रात 10:00 बजे शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सागर में आकर काउंसलिंग में भाग लेने के लिए कार्य मुक्त कर काउंसलिंग में उपस्थित कराए।
उन्होंने कहा कि जो शिक्षक काउंसलिंग में शामिल नहीं होंगे उनको प्रशासनिक स्तर पर जिले की किसी भी अन्य शाला में पदस्थ किया जायगा श्री जैन ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी श्री जैन ने बताया कि पोर्टल पर सहायक शिक्षकों के पहले 79 पद थे अब 86 हो गए हैं, इसी प्रकार प्राथमिक शिक्षक कि पहले 314 पद थे अब 271 हो गए हैं।
.