HomeMost Popularअब बदलेगी तिरोड़ी की तस्वीर , स्मार्ट ग्राम पंचायत बनेगी तिरोड़ी !...

अब बदलेगी तिरोड़ी की तस्वीर , स्मार्ट ग्राम पंचायत बनेगी तिरोड़ी ! लाखों के विकास कार्यों को मिली मंज़ूरी ! विधायक के सहयोग से सरपंच को मिली सफलता

 अब बदलेगी तिरोड़ी की तस्वीर , स्मार्ट ग्राम पंचायत बनेगी तिरोड़ी !

लाखों के विकास कार्यों को मिली मंज़ूरी !

विधायक के सहयोग से सरपंच को मिली सफलता !

 तिरोड़ी ग्राम की तस्वीर बदलने वाली है क्यों कि सरपंच एवं विधायक के प्रयासों से ग्राम पंचायत तिरोड़ी में केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम मॉयल लिमिटेड द्वारा सी एस आर योजना से तिरोडी सहित आसपास के ग्रामों के विकास के लिए पहली बार 90 लाख रुपयों के विकास कार्यों की मंजूरी मिली है

– ग्राम पंचायत तिरोड़ी के सरपंच द्वारा विकास कार्यों की शुरुआत हुई है
इन विकास कार्यों में R c c नाली निर्माण वार्ड नंबर 2 स्टेज टीन शेड निर्माण
पुरानी तिरोड़ी में राशन दूकान स्थापित
वार्ड क्रमांक 17 एवम 20 में 300 मी आर सीसी
नाली निर्माण
वार्ड क्रमांक 20 खांडी टोला में शासकीय अस्पताल निर्माण
वार्ड नंबर 6में आर सीसी 110 मी नाली निर्माण
वार्ड नंबर 7 आंगनबाड़ी निर्माण एवं पाइप पुलिया निर्माण
वार्ड नंबर आठ में तीन आर सीसी नाली निर्माण
वार्ड नंबर 14 हाट बाजार चबूतरा निर्माण
वार्ड नंबर 14 में ढाई सौ मीटर सीसी सड़क एवं आर सीसी नाली निर्माण
वार्ड नंबर 20 में 850 मी ग्रेवल सड़क पुलिया निर्माण
शासकीय महाविद्यालय में बाउंड्री वॉल निर्माण
गर्ल्स छात्रावास के पीछे सीसी नाली निर्माण आदि शामिल है ,
सरपंच प्रतिनिधि फिरोज खान इन्होंने तिरोड़ी ग्राम के विकास के लिए अथक परिश्रम किए है परिणामस्वरूप अब इन विकास कार्यों का आग़ाज़ हो चूका है सरपंच प्रतिनिधि फ़िरोज़ ख़ान तिरोड़ी ग्राम वासीयो के लिए समय समय पर निस्वार्थ भावना से काम करते है
इन कार्यों के साथ-साथ आगे जो स्वीकृत कार्य करने की बात भी सरपंच प्रतिनिधि फ़िरोज़ ख़ान द्वारा बताया गया की वार्ड नंबर 4 में आरसीसी नाली निर्माण
वार्ड नंबर 13 में आरसीसी नाली निर्माण
और प्रति माह जेसीबी मशीन एवं ट्रैक्टर तथा सफाई कर्मचारीयो के द्वारा कचरे की सफाई करवाने की बात कही
इसके साथ-साथ वार्ड नंबर 10 में 100 मी आर सीसी सड़क स्वीकृत
वार्ड नंबर 9 में 100 मी आरसीसी सड़क एवं पुलिया स्वीकृत
वार्ड नंबर 19 में 100 मी आरसीसी सड़क स्वीकृत ,3 मरघट 1 मुस्लिम कब्रिस्तान में टीन शेड बैठक चबूतरा स्वीकृत, बस स्टैंड में सुलभ शौचालय स्वीकृत, पुस्तकालय भवन स्वीकृत, तिरोड़ी ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा किए गए कार्यों का अवलोकन तथा नवीन कार्यों की कार्य सूची में अनोको नवीन कार्य देखने को मिले । एक दमदार नेतृत्व और अनुभवी सशक्त व्यक्तिमत्व वाले सरपंच प्रतिनिधि इनके प्रयासों से तिरोड़ी ग्राम वासीयो को उम्मीद है की उनको अवयश्यक मूलभूत सुविधा प्राप्त होंगी लगभग 12000 हजार की नागरिक आबादी को 2200 नल कनेक्शन के माध्यम से पानी सतत वितरित किया जा रहा है साथ ही पंचायत की आय बड़ाने की योजना में कार्य शुरू हैं विधयक द्वारा तिरोड़ी को नगर पंचायत बनाने के वादे पर काम शुरू किया जा चुका है तथा सांसद महोदया द्वारा तिरोड़ी में स्वीकृत केंद्रीय विधालय के निर्माण के लिए प्रयास प्रारम्भ कर दिए गए है!

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular