बैगा बस्ती ढिमरुटोला के सभी परिवारों के खुल गए बैंक खातें
अधिकारी अभिभावकों के साथ चॉकलेट और बिस्किट बांटकर बच्चों से भी कर रहें संवाद
बालाघाट
इन दिनों जिले की बैगा बस्तियों में प्रशासनिक अधिकारियों का आगमन हो रहा है। ये अधिकारी बैगा लोगों से समग्र विकास से जुड़े अहम बिंदुओं पर तो जानकारी ले ही रहें है। साथ ही वे ग्रामीण बस्ती के माहौल में रहने वाले बच्चों से भी लाड़ दुलार के साथ एक पारिवारिक माहौल बनाकर संवाद कर रहें है। गुरुवार को जिला आयुष अधिकारी डॉ. मिलिंद चौधरी ने बालाघाट जनपद के अर्नामेटा में ढिमरु टोला पहुँचे थे। उन्होंने बताया कि यह टोला मुख्य सड़क से कुछ दूरी पर है। जहां सीमेंटेड पक्की सड़क जाती है। सभी घरों में बिजली और पानी भी पहुँच गया है। गाँव में 38 परिवारों के टोला में 23 आवास स्वीकृत हुए है जबकि 13 पक्के आवास पहले बन चुके है। यहां 159 सदस्यों में से 149 के आयुष्मान बन गए है और 10 के प्रक्रिया में है। वहीं यहां सभी परिवारों के जनधन बैंक खातें खोले गए है जबकि 39 बच्चों में खाते शेष रहें है, जिनकी आयु 10 वर्ष से कम है। टोला में एक निजी कंपनी का नेटवर्क है साथ ही गांव में केवल चार परिवारों के पास मोबाइल नहीं है। पात्रता पर्ची सभी के पास है और वे राशन दुकान से राशन प्राप्त कर रहें है।
इन कार्यो पर गति तेज
आयुष अधिकारी डॉ.चौधरी ने बताया कि गांव में टोला में बहुत कुछ बहुत हद तक सुविधाए नजर आ रही है। अब यहाँ के सदस्यों के जाति प्रमाण पत्र बनाने का कार्य चल रहा है। यहाँ 33 शौचालय बने है बाकी के लिए कार्य आवास के साथ बन रहे है, आयुष्मान कार्ड, गांव में आंगनवाड़ी संचालित है प्राथमिक शाला भी है। जिले में 260 बैगा बस्तियां है, जिन्हें पीएम जनमन योजना के तहत समग्र विकास के लिए 9 मंत्रालयों के विभागों और उनकी योजनाओं से लाभान्वित करने के प्रयास जारी है। 260 अधिकारी कलेक्टर श्री मृणाल मीना द्वारा किये गए आदेश के पालन में नागरिको के समक्ष जानकारिया एकत्रित कर रहे है।