निर्देशों के अनुपालन का अवलोकन करने कलेक्टर पहुँचे ट्रॉमा सेंटर
बालाघाट 14 सितम्बर 24/कलेक्टर श्री मृणाल मीना शनिवार शाम को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर और प्रधानमंत्री जन औषधी केंद्र का अवलोकन के लिए पहुँचे। यहां उन्होंने गत दिनों उनके द्वारा किये गए निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों के पालन का मुआयना किया। ज्ञात हो कि कलेक्टर श्री मीना ने पूर्व में किये निरीक्षण में सफाई व्यवस्था के अलावा पंजीयन रजिस्टर तथा एम्बुलेंस की एंट्री के सम्बंध में निर्देश दिए थे। शनिवार को भी उन्होंने सफाई और पंजीयन रजिस्टर में की जा रही। इंट्री का अवलोकन किया। उनके द्वारा यह अवलोकन औचक रूप से किया गया।