शासकीय महाविद्यालय लालबर्रा ने मनाया‘‘हिन्दी दिवस‘‘
बालाघाट 14 सितम्बर 24:-
शासकीय महाविद्यालय लालबर्रा में 14 सितम्बर हिन्दी दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य श्री सुमन बरवा ने इस दौरान एक कहानी के माध्यम से हिन्दी की महत्ता को प्रदर्शित किया एवं उसके प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। हिन्दी, भारत की एकता और विविधता का प्रतीक है, यह संस्कृति साहित्य, सामाजिक प्रक्रिया, चिन्तन और संप्रेषण का आधार है। यह देशभक्ति, संस्कृति और समृद्धि का प्रतीक है, हिन्दी, राजभाषा है। यह भाषा हमें भारत के सभी प्रान्तों से जोडती है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भी भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। साथ ही कविता के माध्यम से भी पोस्टर बनाकर हिन्दी भाषा के प्रचार-प्रसार पोस्टर बनाकर हिंदी दिवस कार्यक्रम में उत्साह दिखाया गया।