HomeMost Popularलांजी पुलिस ने दुष्कर्म एवं पाक्सो एक्ट के आरोपी को 48 घंटे...

लांजी पुलिस ने दुष्कर्म एवं पाक्सो एक्ट के आरोपी को 48 घंटे में किया गिरफ्तार

लांजी पुलिस ने दुष्कर्म एवं पाक्सो एक्ट के आरोपी को 48 घंटे में किया गिरफ्तार

बालाघाट

पुलिस अधीक्षक श्री नगेन्द्र सिंह ने महिला संबंधी अपराधों की संवेदनशीलता के चलते प्रकरणों मे फरार आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी के लिए जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है। जिसके परिपालन मे अति.पुलिस अधीक्षक श्री केएल बंजारे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लांजी श्री सत्येन्द्र घनघोरिया के मार्गदर्शन मे लांजी पुलिस ने आरोपी को 48 घंटे मे गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है । मामला 11 सितम्बर को पीड़िता द्वारा थाने में उपस्थित होकर आरोपी अखिलेश झगराहे के विरुद्ध रिपोर्ट लेख कराई गई थी। जिसमे आरोपी ने इंस्टाग्राम के माध्यम से पीडिता से जानपहचान बढाकर, पीडिता को स्कूल जाने के रास्ते से डरा धमका कर अपनी मोटरसाइकिल मे जबरन बैठाकर, अपहरण कर एक खंडहर मकान मे ले जाकर दुष्कृत्य किया था। जिसके पश्चात अखिलेश झगराहे के विरुद्ध धारा 137(2),96,64(2)M,351(3), 65(1)BNS, 4/5 पाक्सो एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ।

लांजी पुलिस टीम द्वारा तत्काल आरोपी की तलाश शुरु कर 48 घंटे के अंदर आरोपी अखिलेश झगराहे पिता आनंद झगराहे जाति केवट उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम मोहझरी को विधिवत्त गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन मोटरसायकल एच एफ डिलक्स क्रमांक एमपी 50 एमटी 2947 एवं पीडिता के फोटो व विडियो वायरल करने में प्रयुक्त मोबाईल फोन जप्त किया गया। प्रकरण में धारा 67 आईटी एसीटी की बढाई गई तथा आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है ।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular