HomeMost Popularरामपायली में *हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद मिलाद-उन-नबी:

रामपायली में *हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद मिलाद-उन-नबी:

*हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद मिलाद-उन-नबी:लोगों ने अकीदत से निकाला जुलूस-ए-मोहम्मदी, जगह-जगह हुआ स्वागत*

सोमवार को रामपायली में ईद मिलादुन्नबी परंपरागत तरीके से आपसी भाईचारे के साथ मनाई गई। नगर में जुलूस-ए-मोहम्मदी अकीदत व मोहब्बत के साथ निकाला गया। जुलूस जामा मस्जिद से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जामा मस्जिद पहुंचा। इस दौरान जगह-जगह जुलूस का स्वागत किया।

समाज के वरिष्ठ समाज जनों का साफा बांधकर सम्मान किया गया। जुलूस में सभी मस्जिदों के इमाम मुतावल्ली और उलेमा शामिल थे। युवा अलम लहराते सरकार की आमद मरहबा, नारा ए रिसाला या रसूल अल्लाह के नारे लगाते चल रहे थे।
जुलूस में बड़ी संख्या में युवा, बुजुर्ग और बच्चे शामिल हुए। बच्चों में अलग ही उत्साह नजर आया। सभी मस्जिद के पेश इमामों को विशेष रूप से सजी बग्घी में बैठे हुए थे। इमामों का नागरिकों की ओर से जगह-जगह पुष्पमाला व साफा बांधकर इस्तकबाल किया गया व ईद मीलादुन्नबी की मुबारकबाद दी गई।
वही इस मौके पर सम्राट अशोक बौद्ध विहार समिति रामापयली के द्वारा भाईचारे की मिशाल पेश करते हुए सभी लोगों को शुभकामनाएं एवं सभी लोगों को ईद मिलाद- ए -उन -नबी की मुबारकबाद देते हुए बस स्टैंड रामपायली मे शरबत पिलाकर गर्म जोशी से स्वागत किया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular