*छात्रा का गलत नीयत से पीछा कर परेशान करने वाले आरोपी को थाना रामपायली पुलिस ने 24 घंटे मे किया गिरफ्तार ।*
पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री नगेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) द्वारा बालक- बालिकाओं एवं महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारियों को अविलंब प्रकरण पंजीबद्द कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया है । निर्देश के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री विजय डावर तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) वारासिवनी श्री अभिषेक चौधरी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी रामपायली ने स्कूली छात्रा का गलत नीयत से पीछा कर परेशान करने वाले आरोपी को 24 घंटे मे गिरफ्तार किया है ।
पीडिता ने थाना रामपायली मे रिपोर्ट दर्ज कराई कि गांव का ही नितेश टेम्भरे उम्र 32 वर्ष स्कूल जाते समय गलत नीयत से पीछा कर परेशान करता है । पीडिता के द्वारा यह बात अपने माता पिता से बताकर उनके साथ थाना रामपायली रिपोर्ट करने पहुचे जिस पर तत्काल थाना रामपायली पुलिस द्वारा आरोपी नितेश के विरूद्ध अप क्र 259/ 24 धारा 74,75 बीएनएस एवं 7,8 पाक्सो अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी नितेश टेम्भरे को 24 घंटे मे गिरफ्तार कर मान. न्यायालय पेश किया है ।