*थाना रामपायली पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को 24 घंटे में किया गिरफ्तार ।*
*पुलिस अधीक्षक बालाघाट महोदय, श्री नगेन्द्र सिंह ने महिला संबंधी अपराधों की संवेदनशीलता के चलते प्रकरणों मे फरार आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है |*
आदेश के परिपालन मे अति.पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री विजय डावर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस वारासिवनी श्री अभिषेक चौधरी के मार्गदर्शन मे रामपायली पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे मे गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है ।
दिनांक 17/09/2024 को पीडिता थाना उपस्थित होकर आरोपी दुर्गेन्द्र पंचेश्वर के विरुद्ध दुष्कृत्य की रिपोर्ट किया | रिपोर्ट पर आरोपी दुर्गेन्द्र पंचेश्वर के विरुद्ध अप.क्रं. 263/2024 धारा 64, 351(2), 331(5) BNS, का पंजीबद्ध किया गया ।
रामपायली पुलिस टीम द्वारा तत्काल आरोपी की तलाश शुरु कर 24 घंटे के अंदर आरोपी दुर्गेन्द्र पिता प्रहलाद पंचेश्वर निवासी देवगांव थाना रामपायली को विधिवत्त गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
सहराहनीय भूमिका- आरोपी की गिरफ्तारी करने मे थाना प्रभारी रामपायली निरीक्षक चन्द्रजीत यादव, उनि. राजकुमार झारिया, प्रआर. विवेक ठाकरे, प्रआर. यशवंत अगासे, प्रआर. दानेश्वर अमूले, आर. पंकज, आर, नासिर का सराहनीय योगदान रहा ।