HomeMost Popularबैहर से गांगुलपारा के बीच शुरू किया जाएगा मिड वे ट्रीट

बैहर से गांगुलपारा के बीच शुरू किया जाएगा मिड वे ट्रीट

बैहर से गांगुलपारा के बीच शुरू किया जाएगा मिड वे ट्रीट
दार्शनिक और पर्यटन स्थलों पर विकसित की जाएगी मूलभूत सुविधाएं
जिला पुरात्तव, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक में कलेक्टर ने दिए दिशा निर्देश

जिला पुरात्तव, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद डीएटीसीसी की बैठक गुरुवार को कलेक्टर श्री मृणाल मीना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाहाल में सम्पन्न की गई। बैठक में पर्यटन को बढावा देने के लिए पूर्व में किए गए विभिन्न कार्यों (बैगा ओलम्पिक, बैगा हाट एवं कान्हा मैराथन) की जानकारी पर चर्चा कर सभी सदस्यों से सुझाव लिए गए। इसी तरह जिले में स्थित अनभिज्ञ स्थलो, स्मारको, शिलालेखो एंव पुरातत्व व पर्यटन की दृष्टि से महत्व के स्थलो के संबध में भी चर्चा की गईं। बैठक में कलेक्टर श्री मीना ने कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के निकट स्थित हवाई पट्टी के विकास के टेंडर शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने पुरातत्व एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्व के स्थलो को पर्यटन स्थल के रुप में विकसित करने के सबंध में चर्चा करते हुए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ख़ासकर जिले के दार्शनिक, पर्यटन व धार्मिक स्थलों पर मूलभूत सुविधाए किए जाने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में नोडल विकास अधिकारी श्री रघुवंशी ने जिले टूरिस्म प्रमोशन को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी रखी। इस दौरान होम स्टे को लेकर भी चर्चा की गईं। बैठक में एसपी श्री नगेंद्र सिंह, जिपं सीईओ श्री अभिषेक सराफ, बैहर एसडीएम अर्पित गुप्ता, मप्र टूरिज्म के प्रतिनिधि पाटीदार के अलावा पीडब्लूडी, आरईएस, रवि पालेवार सहायक नोडल टूरिज्म, प्रबंधक शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular