HomeMost Popular*ग्राम नैतरा में स्वच्छता ही सेवा अन्तर्गत हुए विधित कार्यक्रम*

*ग्राम नैतरा में स्वच्छता ही सेवा अन्तर्गत हुए विधित कार्यक्रम*

*ग्राम नैतरा में स्वच्छता ही सेवा अन्तर्गत हुए विधित कार्यक्रम*
जि.पं.सभापति, सरपंच, सचिव सहित अन्य ने किया श्रमदान

मतीन रजा….
*लालबर्रा-* लालबर्रा मुख्यालय से लगभग 12 किमी दूर स्थित ग्राम पंचायत नैतरा एवं महिला बाल विकास सेक्टर के संयुक्त तत्वावधान में 20 सितम्बर को शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा अभियान अन्तर्गत विधित कार्यक्रम आयोजित हुए, यह कार्यक्रम जिला पंचायत सभापति डुलेन्द्र मुन्ना ठाकरे, ग्राम सरपंच श्यामराव डांेगरे, महिला बाल विकास सेक्टर सुपरवाइजर, सम्रग स्वच्छता कोडिनेटर प्रतीक खरे, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, सचिव कोमल कटरे, रोजगार सहायक प्रेमलाल काटेकर सहित ग्रामीणजनों की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ जिसमें सर्वप्रथम अतिथियों के हस्ते भारत माता एवं महात्मा गांधी के छायाचित्र के समक्ष पूजा-अर्चना की गई तत्पश्चात पोषण माह, श्रमदान एवं स्वच्छता संवाद किया गया, वही कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सभापति डुलेन्द्र ठाकरे एवं अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारियों द्वारा स्वभाव स्वच्छता-व्यवहार स्वच्छता पर अपने विचार प्रकट कर अपने आस पास स्वच्छता रखते हुए वातावरण स्वच्छ बनाने के साथ अपने गांव/शहर को स्वच्छता में नंबर 1 बनाने का संकल्प लिया ।
चर्चा में सम्रग स्वच्छता कोडिनेटर प्रतीक खरे ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से लेकर स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ कर 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जी की जयंती तक चलाया जाता है, इसी परिपेक्ष्य में 20 सितम्बर को यह कार्यक्रम ग्राम पंचायत नैतरा में चलाया गया जिसमें पोषण माह, श्रमदान, स्वच्छता संवाद एवं एक पेड मां के नाम पौधारोपन सहित विधित कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमें माननीय दुलेन्द्र ठाकरे सभापति जिला पंचायत द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवम ग्रामीण महिलाओं को स्वच्छता के महत्व एवम शौचालय की उपयोगिता के संबंध में विस्तृत में जानकारी प्रदान की गई।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular