*छपारा जनपद की सामान्य सभा की बैठक में शामिल हुए सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन*
*-आयुष्मान के नाम पर चल रहा गोरखधंधा:- दिनेश राय मुनमुन*
*सिवनी*- दिनांक *24/09/2024* को सिवनी विधानसभा क्षेत्र विधायक *श्री दिनेश राय मुनमुन* ने छपारा पहुंचकर जनपद पंचायत के सभा कक्ष मे आयोजित सामान्य सभा की बैठक मे शामिल हुए जहां पर स्वागत उपरांत आरंभ हुई बैठक मे अनेकों बिंदुओं पर चर्चा की गयी। इस दौरान विधायक *श्री दिनेश राय मुनमुन* जी द्वारा जनपद प्रांगण मे वृक्षारोपण भी किया गया।इस अवसर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्यों मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जनपद पंचायत के अधिकारियों व कर्मचारियों की गरिमामय उपस्थिति रही। बैठक के पश्चात पत्रकारों द्वारा किए गए आयुष्मान के नाम पर किये जा रहे फर्जीवाड़ा से संबंधित सवाल पर विधायक *श्री दिनेश राय मुनमुन* ने कहा कि कुछ लोग ग्रामों मे आकर हमारे भोले भाले लोगों को स्वास्थ्य लाभ के लिए निःशुल्क कैम्प लागने की बात कहकर जबलपुर ले जाते है जिसमे पूरा चैकप करने और घर वापस भेजने की बात कही जाती है और वह लोग उन्ही को ले जाते है जिनके पास आयुष्मान कार्ड होता है। तथा उनके साथ आपरेशन की नौटंकी कर फोटो ग्राफी कर ईलाज के नाम पर लाखों रुपया निकलते हैं।
ऐसे ही एक बस को खटकर सागर के जागरूक साथियों द्वारा पकड कर थाने पहुंचा दिया गया है। जिसमे आयुष्मान कार्ड से ईलाज के नाम पर ग्रामीणों को बस मे भरकर ले जाया जा रहा था। जिसके संबंध में मेरे द्वारा कलेक्टर से चर्चा कर अवगत कराया गया है जिस पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम को जांच के निर्देश दिए गए है। विधायक *श्री दिनेश राय मुनमुन* जी ने कहा कि ये सिवनी विधानसभा से ही नही बल्कि जिले के अनेकों ग्रामों से ग्रामीणों को ले जाते है साथ ही मजदूरी के नुकसान के नाम पर कुछ रुपए भी देते हैं। यह गोरखधंधा पूरे सिवनी जिले मे चल रहा है जिससे सरकार के पैसों का दुरुपयोग किये जाने के साथ ही छले जा रहे व्यक्ति को भविष्य मे बडी बीमारी अथवा दुर्घटना से चोटिल होने पर आयुष्मान कार्ड का लाभ नही मिल पाएगा। उन साथियों का धन्यवाद जिन्होंने बस पकड़ाया है। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
प्रशांत श्रीवास्तव की रिपोर्ट