फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के लिए सुनवाई की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर
बालाघाट 25 सितम्बर 24:-
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय द्वारा फार्मासिस्ट ग्रेड 2 के कर्मचारी को सुनवाई के अंतिम अवसर के रूप में 15 अक्टूबर की तिथि प्रदान की गई है। मामला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहेला का है। जिसमे ग्रेड2 के फार्मासिस्ट श्री नीरज मिश्रा द्वारा शोकॉज नोटिस का समय पर जवाब नही देने पर सेवासमाप्ति के आदेश जारी करने के पूर्ण अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। सीएमएचओ डॉ. पांडेय ने बताया कि फार्मासिस्ट मिश्रा को 7 अक्टूबर 2022 को निलंबित किया गया था। निलंबन के बाद से वे लगातार अनुपस्थित पाए गए है। जिसके लिए उन्हें शोकॉज नोटिस रजिस्टर्ड पते पर तथा ईमेल के जरिये भी भेजा गया था। किंतु आज दिनांक तक उनके द्वारा कोई भी प्रतिक्रिया प्रस्तुत नही की गई है। फलस्वरूप सीएमएचओ श्री पांडेय ने फार्मासिस्ट श्री मिश्रा को 15 अक्टूबर की अंतिम तारीख सुनवाई के लिए निर्धारित की है। साथ ही निर्धारित तिथि में समक्ष में प्रस्तुत होकर जवाब मांगा गया है। ऐसा न पाए जाने पर एक तरफा कार्यवाही के आदेश जारी किए गए है।