*भारत सरकार का आयुष्मान कार्ड पर बड़ा घोटाला*
*अस्पतालों में हो रहा घोटाला*
छपारा – जबलपुर के एक नामी अस्पताल इन दोनों जिले के छपारा क्षेत्र के कई ग्रामों में कुछ लोग मुफ्त इलाज कराया जाएगा, इसको लेकर गांव में पहुंचकर अस्पताल का प्रचार कर रहे हैं. लोगों को आयुष्मान कार्ड लेकर अस्पताल में पहुंचने के लिए प्रबंधन के द्वारा वाहन का प्रबंध भी किया जा रहा है. बताया जाता है कि मंगलवार को छपारा थाना क्षेत्र के इसी तरह का मामला सामने आया है छपारा थाना क्षेत्र की लुड़गी गांव में सुबह के समय एक यात्री बस पहुंची जो बस में गांव के उन लोगों को बैठना शुरू कर दिया. जिनके पास आयुष्मान कार्ड और आधार कार्ड हैं, जिसमें कई लोग सवार भी हो गए वहीं ग्रामीणों को शंका हुई की इस बस में ना तो स्वास्थ्य विभाग का कोई कर्मचारी है. ना ही ग्राम पंचायत को और सरकारी अमल को उसकी कोई सूचना है .इतना ही नहीं इस पर जिस अस्पताल के पर्चे बांटे गए थे और जिस अस्पताल के द्वारा यह बस को भेजा गया था. उसका भी कोई स्टाफ मौजूद नहीं था।
उक्त अस्पताल ले जाने के लिए जि बस को जबलपुर से भेजा गया था. उसके ड्राइवर अमजद खान से पूछा गया तो उसने बताया कि उनके बस मालिक का फोन आया था सुखसागर अस्पताल में उक्त ग्रामीणों को लाकर छोड़ना है. जिसके चलते बस लेकर गांव पहुंचे हैं. फिलहाल इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी शिकायत की है. पुलिस ने मौके से बस को जप्त कर छपारा थाना ले आई है.वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम भी लुड़गी गांव पहुंची थी. जिसने ग्रामीणों को समझाइए और कहा कि आयुष्मान कार्ड गंभीर बीमारी के लिए बनाया गया जहां उसका उपयोग किया जाता है. समझाइए ग्रामीणों को दी गई है वहीं स्वास्थ्य विभाग में भी उक्त अस्पताल के द्वारा किसके आदेशों पर यह सब किया जा रहा था जबकि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई ऐसी अस्पताल में ग्रामीणों को ले जाने के लिए किस तरह का आदेश जारी नहीं किया है। इस मामले के सामने आने के बाद पता चला है कि इसके पहले आसपास के कई ग्रामीणों को बस के माध्यम से युक्त अस्पताल मुफ्त इलाज के नाम पर ले जाया गया है यदि पड़ताल की जाएगी तो खुलासा हो जाएगा आयुष्मान कार्ड के नाम पर कहीं बड़ा फर्जीवाड़ा तो नहीं किया गया है. फिलहाल इस मामले के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है जिस तरीके से आयुष्मान कार्ड के फर्जीवाड़ा होने की आशंका नजर आ रही है. वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपारा के बीएमओ से जब चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों के इस संबंध में जानकारी दे दी है जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है जिस तरह से भी निकाल कर सामने आएगा उसे पर कार्यवाही की जाएगी।