*मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस*
नेहरू युवा केंद्र बालाघाट (युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार)के तत्वाधान में शहीद भगत सिंह युवा मंडल के स्थानीय सहयोग से विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया जिसमें फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया गया जिसमें जामुन , आम, नीम , अमरुद व आंवला के पौधों का रोपण किया गया जिसमें धनेंद्र अंबाड़कर , महेश अंबाड़कर , जय कुमार अम्बाड़कर , सार्थक, दिशांत , राकेश बम्हुरे , श्रीमती फगनी बाई नगपुरे , श्यामा शेंडे इन सभी के सहयोग से विश्व पर्यावरण दिवस सफलतापूर्वक मनाया गया ।
इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को पेड़ों के महत्व की जानकारी दी गई जल,जंगल,झील,पोखर, तालाब,नदी नाले की साफ सफाई,स्वच्छता अभियान की शपथ कराई गई
इस अवसर पर महाकाल युवा मंडल समनापुर के वरिष्ठ सदस्य व खेल विभाग के ब्लॉक समन्वयक श्री लव कुमार पटेल,महिला मंडल के सदस्य गण,सहित आसपास के युवा मंडलो की उपस्थिति रही
इस अवसर पर सभी लोग अपने अपने घर,सार्वजनिक स्थल में पौधारोपण का संकल्प लिया
इसी तरह से ग्राम गोवारी ब्लॉक बिरसा में कुमारी मंजू क्षीरसागर पूर्व nyv के नेतृत्व में स्थानीय महिला मंडल के सदस्यों के साथ पौधारोपण किया गया
राकेश बंबूरे
शहीद भगत सिंह युवा मंडल
ग्राम भटेरा
संबद्धता –
नेहरू युवा केन्द्र बालाघाट