HomeMost Popularबालाघाट कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे मे किया हत्या के आरोपियों को...

बालाघाट कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे मे किया हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार।

कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे मे किया हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार।


दिनांक 29.09.24 के लगभग 11.30 बजे रात्रि में अवन्तीबाई चौक

शास्त्री पेट्रोल पंप बसस्टैंड के पास निशांत उर्फ मोनू सोनी निवासी भटेरा रोड पर पुरानी रंजिश के कारण आरोपी राजेश चामलाटे ने अपने 03 अन्य साथियों के साथ मिलकर चाकू से प्राणघातक हमला कर हत्या कर दी, की सूचना प्राप्त होने पर मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री विजय डावर तथा नगर पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री सतीश साहू एवं कोतवाली पुलिस घटना स्थल पहुंचें। घटना स्थल का फोरेंसिक टीम एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर आरोपियों की धरपकड के लिए तत्काल पृथक पृथक टीम गठित कर रवाना की गई।

घटना के चश्मदीद साक्षी विशाल परते पिता लक्ष्मण परते की रिपोर्ट पर आरोपी राजेश चामलाटे, तनवीर शेख, अंकित चामलाटे एवं कुलदीप हरिनखेडे उर्फ रजा के विरूद्ध थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 459/24 धारा 103(1) 3(5) BNS का पंजीबद्ध किया गया।

प्रकरण हत्या जैसे गंभीर एवं सनसनीखेज प्रकृति का होने से पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री नगेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) ने घटना कारित कर फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री विजय डावर, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री सतीश साहू के मार्ग दर्शन में जिले के सभी सीमावर्ती थानों मे नाकेबंदी कर फरार आरोपियों की तलाश हेतु निर्देशित किया गया। थाना कोतवाली की गठित चार पुलिस टीमों को तत्काल आरोपियों की तलाश हेतु अलग अलग दिशाओं मे रवाना किया गया। जो 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपी की तलाश एवं गिरफ्तारी वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन मे आरोपियों की तलाश हेतु पुलिस टीमों द्वारा घटना स्थल के आसपास सीसीटीव्ही कैमरे खंगाले गये तथा साइबर टीम की तकनीकी सहायता ली गई। सभी सीमावर्ती थानों मे प्रभावी नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश हेतु गठित पुलिस टीम आरोपियों की तलाश हेतु रवाना थी। जो अनुविभागीय अधिकारी पुलिस वारासिवनी श्री अभिषेक चौधरी के प्रभावी नाकाबंदी करने तथा थाना कोतवाली के उनि अमित अग्रवाल तथा उनि दीप सिंह परमार की टीम के द्वारा तेजी से पीछा करने पर भागते हुए

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular