*प्रवीण हिंगोनिया की फिल्म “नवरस कथा कोलाज” की टीम कश्मीर से कन्याकुमारी के सफर पर,
नागपुर पहुंचकर मीडिया को किया संबोधित*
नागपुर, 6 अक्तूबर, ऎक्टर डायरेक्टर प्रवीण हिंगोनिया की फिल्म नवरस कथा कोलाज के प्रोमोशन के लिए पिक्चर की टीम कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर सड़क मार्ग से कर रही है। इस सिलसिले में टीम महाराष्ट्र के नागपुर पहुंची और वहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से रूबरू हुई।
अभिनेता निर्देशक प्रवीण हिंगोनिया का कहना है कि बॉलीवुड के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि किसी फिल्म के प्रचार प्रसार के लिए पूरी टीम ने बाई रोड कश्मीर से कन्याकुमारी तक की यात्रा की हो मगर नवरस कथा कोलाज ने ऐसा कर दिखाया है। फ़िल्म की टीम वाघा बॉर्डर, गोल्डन टेंपल, जलियांवाला बाग, खटकर कलां, शहीद-ए-आजम भगत सिंह के गांव, लखनऊ, ताजमहल, इंदौर, मुम्बई समेत पूरे देश का दौरा करते हुए नागपुर पहुंची है।
निर्माता प्रवीण हिंगोनिया और एसकेएच पटेल ने देश भर में इस प्रोमोशनल यात्रा से फ़िल्म को अभी से चर्चा में ला दिया है। इस फ़िल्म ने 58 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं और फ़िल्म 18 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रीलीज़ के लिए तैयार है।
निर्माता, निर्देशक और ऎक्टर प्रवीण हिंगोनिया ने कहा कि इस फ़िल्म के लिए हम ने पूरे भारतवर्ष का भृमण किया। देशवासियों द्वारा हमें जो प्यार मिल रहा है उसे हम लफ़्ज़ों मे नहीं कह सकते। हम जहाँ जहाँ भी गए लोगों ने बहुत सहयोग किया है और यह कारवां अब बढ़ता ही जा रहा है।
यह फ़िल्म देश की मिट्टी, संस्कृति और सभ्यता से जुड़ी हुई है। हमारे आसपास हो रही घटनाओं से प्रेरित कहानी का हिस्सा बनकर कलाकार बेहद उत्साहित हैं।
निर्माता निर्देशक और अभिनेता प्रवीण हिंगोनिया की फिल्म “नवरस कथा कोलाज” का पहला गीत “देश मेरे” ज़ी म्युज़िक से रिलीज़ हो कर लोकप्रियता के शिखर पर पहुंच गया है। देशभक्ति के जज़्बे से भरे इस गाने को श्रोताओं व दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। लेखक, निर्देशक और अभिनेता प्रवीण हिंगोनिया ने इस फिल्म में 9 किरदार निभाया है। इस फिल्म के कलाकारों में शाजी चौधरी, दयानंद शेट्टी, रेवती पिल्लई, सुनीता जी, महेश शर्मा, प्राची सिन्हा, अमरदीप झा और उनकी पुत्री श्रेया, जय शंकर त्रिपाठी, इशान शंकर, स्वर हिंगोनिया के नाम शामिल हैं। स्वरध्रुपद प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्माण प्रवीण हिंगोनिया के साथ एसकेएच पटेल ने किया है और को प्रोड्यूसर अभिषेक मिश्रा हैं।