घटिया रोड़ बनाने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप
ग्रामीणों के बुलाने पर पहुंचे युवा नेता मिथलेश नगपुरे
बालाघाट जिले के वारासिवनी खैरलांजी विधानसभा अंतर्गत ग्राम पिंडकेपार से फोगलटोला रोड़ का कार्य विगत दिनों से शुरू है जिसमें डामर रोड़ का कार्य पूर्ण हो चुका है और फोगलटोला गांव के अंदर से सीमेंट रोड़ का कार्य अभी कुछ दिनों से शुरू है लेकिन ग्रामीणों ने ठेकेदार पर मजबूत तरीके से रोड़ न बनाने का आरोप लगाया है, ग्रामीणों का आरोप है कि रोड में उपयोग की जाने वाली रेती में 40% मिट्टी है और रोड बनाने में सीमेंट का उपयोग भी बहुत कुछ हो रहा है, इसी संदर्भ में दिनांक 6.10.2024 को खुर्सीपार और फोगलटोला के ग्रामीणों ने मिथलेश नगपुरे को फोन कर फोगलटोला बुलाया, मिथलेश नगपुरे ने तुरंत इंजीनियर साहब से फोन पर बात करके रोड़ मजबूत तरीके से बनवाने की बात कही और ठेकेदार साहब से भी रोड मजबूत बनवाने की मांग रखी, विभाग से जुड़े सभी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों से भी तुरंत बारीकी से रोड़ की जांच करवाने कि बात कही। उनके साथ राहुल गांधी विचार मंच के जिला महामंत्री श्री योगेश सुलकिया जी, राहुल गांधी विचार मंच के भोरगढ़ सेक्टर अध्यक्ष श्री विनीत बनोटे जी, मुकेश दमाहे, शैलेश सोनवाने, रतन लाल लिल्हारे, अमर सिंह पारधी, धार्मिक ठाकुर, विक्रांत चौरागढ, विकेश चेन्ने, मूलचंद उके, नीलकंठ ठाकुर, लेखराम ठाकुर, पीतम पटेल, सुमेश कोचे, सहित अन्य सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।