*आवश्यक बैठक में सचिन मेश्राम वैद्य जिला अध्यक्ष घोषित*
——————————–
बालाघाट जिले के सभी बौद्ध समाज को सुरेश बंसोड़ की ओर से नमोः बुद्धाय जयभीम🙏
सभी बौद्ध समाज को विदित है कि आज दिनांक 20/10/2024 को बालाघाट जिला बौद्ध संघ बालाघाट के दोनों अध्यक्ष आयुष्मान सचिन जी मेंश्राम एवं आयुष्मान संजय जी खोबरागढे की समता भवन बालाघाट में दोपहर 12/30 दिन रविवार अति आवश्यक बैठक आयोजित की गई थी।
जिसमें जिले के बौद्ध समाज के सहयोग से दोनों अध्यक्ष का भाईचारा स्थापित कर आपसी सामंजस्य स्थापित करना और जिले में एक ही बालाघाट जिला बौद्ध संघ बालाघाट स्थापित करना था।
सर्व प्रथम भगवान बुद्ध एवं डा बाबा साहेब आंबेडकर जी के छायाचित्र के समक्ष सार्वजनिक फूलें आंबेडकर जयंती के अध्यक्ष आयुष्मति राखी ताई मेश्राम व ऑल इंडिया समता सैनिक दल के जिला अध्यक्ष आयुष्मान सुरेश जी बंसोड़ तथा वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष आयुष्मान के .एल. डोगरे जी प्रो.आनंद खोबरागढे जी द्वारा भगवान बुद्ध एवं बाबा साहेब आंबेडकर जी के छाया चित्र के सामने दि्व्प प्रजवलित कर संस्कार कर्ता श्रीआर.के .डोगरे जी द्वारा पूजा वंदना कर सभी को सामूहिक रूप से त्रि शरण पंचशील का पाठ किया गया। तत्पश्चात आज की बैठक के सम्बन्ध में ऑल इंडिया समता सैनिक दल के जिला अध्यक्ष सुरेश बंसोड़ के द्वारा पूरे विस्तार से सभी बैठक में उपस्थित बौद्ध समाज के लोगों को बैठक के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।
इस आवश्यक बैठक में *आयुष्मान सचिन जी मेश्राम उपस्थित रहे, लेकिन आयुष्मान संजय जी खोबरागढे बैठक में अनुपस्थित रहे*।
बैठक में उपस्थित वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं उपासक उपासिकायें उपस्थित रहे।
*आयुष्मान सचिन मेश्राम जी (अध्यक्ष )जिला बौद्ध संघ बालाघाट अपने उदबोधन द्वारा अपने दस्तावेज होने की बात स्पष्ट बोले और दस्तावेज लेकर उपस्थित भी हुए। *उन्होंने अपना कार्यकाल समाप्त होने तथा 15 दिसम्बर 2024 को नवीन कार्यकारणी के गठन हेतु प्रशासक नियुक्त एवं निर्वाचन किये जाने की बात कही*।
जिसमें बालाघाट जिला बौद्ध संघ बालाघाट के संदर्भ में निम्न वक्ताओ ने भी अपने अपने विचार रखे।
1 प्रो. आनंद खोबरागढे जी।
2. श्री सचिन मेश्राम जी अध्यक्ष बालाघाट जिला बौद्ध संघ बालाघाट
3. श्री जे. एस. चौरे जी।
4. श्री एस. आर. उके जी।
5. एड. अशोक वासनिक जी।
6. श्रो एच. आर. रानाडे जी।
8. श्री जी.पी.हुमनेकर जी पूर्व अध्यक्ष बालाघाट जिला बौद्ध संघ बालाघाट
7. श्री सुरेन्द्र गजभिये जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष
व अन्य लोग उपस्थित रहे।
*उपस्थित बौद्ध समाज सदस्यों द्वारा सभी दस्तावेज के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला गया की श्री संजय खोबरागड़े ने उपाध्यक्ष रहते हुए, अध्यक्ष के द्वारा दिया गया इस्तीफा दिनांक 24 मार्च 2019 को लिया, लेकिन उस इस्तीफे पर कोई कार्यवाही ना करते हुए बगैर सर्वसम्मति के प्रस्ताव पारित न करते हुए स्वयं को अध्यक्ष घोषित कर दिया है*।
उक्त बैठक में उपस्थित बौद्ध समाज द्वारा निर्णय लिया गया कि
*श्री सचिन मेश्राम जी वैद्य जिला अध्यक्ष घोषित किया गया* ।
*मेरा दोनों को दोनों अध्यक्ष को एक करने का प्रयास था लेकिन आयुष्मान संजय खोबरागढे जी बैठक में नहीं आने पर मेरा प्रयास विफल रहा*।
बौद्ध समाज के सहयोग से इस बैठक में सराहनीय योगदान रहा, बौद्ध समाज के लोगो ने अपना बहुमूल्य निकाल कर आये, इसके लिए मै आप सभी को साधूवाद एवं मंगलकामनाए प्रेषित करता हूँ।
🙏🙏🙏
*सुरेश बंसोड़* (अध्यक्ष)
*ऑल इंडिया समता सैनिक दल जिला ईकाई बालाघाट मप्र*