*पुलिस स्मृति दिवस की पूर्व संध्या पर बालाघाट पुलिस ने कैंडल जलाकर किया शहीदों को याद एवं भावपुर्ण श्रृद्धांजलि दी* ।
*पुलिस स्मृति दिवस की पूर्व संध्या पर, पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री नगेंद्र सिंह ने आज शाम कैंडल जलाकर पुलिस के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर उन्होंने शहीदों की वीरता और बलिदान को याद करते हुए कहा, “हमारे पुलिस के जवानों ने सेवा मे अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देश एवं समाज की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी । हमें उनके साहस और बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए । उनके गौरव 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है तथा आज विभिन्न स्थानों मे बालाघाट पुलिस द्वारा कैंडल जलाकर उनके बलिदान को याद किया जा रहा है ”*
बालाघाट शहर के मुख्य चौराहों जयस्तंभ चौक, अंबेडकर चौक , कालीपुतली चौक एवं हनुमान चौक मे पुलिस अधीक्षक बालाघाट श्री नगेंद्र सिंह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर , सीएसपी बालाघाट श्री अंजुल अयंक मिश्रा , थाना प्रभारी कोतवाली श्री प्रकाश वस्कले ,रक्षित निरीक्षक श्री कमलेश परस्ते , थाना प्रभारी यातायात , प्रभारी कंट्रोल रूम एवं अन्य पुलिस बल द्वारा शहीद पुलिस जवानों की याद मे कैंडल जलाया गया एवं श्रृध्दांजलि दी ।
इसी प्रकार बालाघाट जिले के समस्त थानों मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारियों द्वारा मुख्य चौहारों मे आमजन को सम्मिलित कर शहीदों की महानता का पर्व मानते हुए कैंडल जलाकर भावपूर्ण श्रृद्धांजलि देकर पुलिस स्मृति दिवस मनाया ।