कटंगी विधायक गौरव पारधी का बड़ा कदम: कुड़वा डैम से 70 से अधिक गांवों को मिलेगा स्थायी पेयजल
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट/तिरोड़ी
कटंगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री गौरव सिंह पारधी ने क्षेत्र के पेयजल संकट के समाधान के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए कुड़वा डैम का दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य बहुद्देशीय पेयजल योजना की संभावनाओं पर गहन विचार-विमर्श करना था, जिससे क्षेत्र के 70 से अधिक गांवों को स्थायी पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। इस अवसर पर जल संसाधन विभाग और जनस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) भी उपस्थित थे।
कटंगी क्षेत्र के कई ग्राम वर्तमान में बोरवेल के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति पर निर्भर हैं, जो लंबी अवधि के लिए टिकाऊ नहीं है। जल संकट को देखते हुए, क्षेत्र के लिए सतही जल पर आधारित बहुद्देशीय योजना प्रस्तावित की गई है, जिसके तहत कुड़वा डैम से पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। इस योजना के लागू होने से गांवों की पानी की समस्या का स्थायी समाधान होगा।
विधायक श्री पारधी ने कहा कि क्षेत्र के विकास और जनता की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए लगातार नई योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस परियोजना से क्षेत्र के हर नागरिक को लाभ पहुंचेगा और आने वाले वर्षों में जल संकट से छुटकारा मिलेगा।अधिकारियों से चर्चा करते विधायक श्री गौरव सिंह पारधी
इस योजना के सफल कार्यान्वयन से कटंगी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होगी और गांवों की पानी की समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी।