HomeMost Popularवारासिवनी में स्काउट गाइड जिला शिविर का समापन

वारासिवनी में स्काउट गाइड जिला शिविर का समापन

वारासिवनी में स्काउट गाइड जिला शिविर का समापन

सुशील उचबगले की रिपोर्ट

गोरेघाट तिरोड़ी

 

मुख्य अतिथि स्वरूप कटंगी खैरलांजी विधायक श्री गौरव सिंह पारधी हुए उपस्थित

 

आज वारासिवनी के शासकीय टिहलीबाई माध्यमिक विद्यालय में 8 नवम्बर से चल रहे द्वितीय सोपान जांच शिविर का समापन 11 नवम्बर को हर्षोल्लास के साथ हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कंटगी विधायक श्री गौरव सिंह पारधी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत स्काउट गाइड के ध्वज को फहराकर की गई, इसके बाद बच्चों ने ईश प्रार्थना और झंडा गीत गाया। इस दौरान, विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने शिविर में भाग लिया और अपने अनुभव साझा किए।

 

विधायक श्री पारधी जी ने बच्चों को किया प्रेरित

मुख्य अतिथि विधायक श्री गौरव सिंह पारधी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस शिविर से उन्हें अनुशासन और विद्यार्थी जीवन की अहमियत समझने का अवसर मिला है। उन्होंने बताया कि स्काउट गाइड जैसे संगठन बच्चों में अनुशासन, देशभक्ति और नेतृत्व की भावना का विकास करते हैं। विधायक ने अपने स्वयं के स्काउट गाइड के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि ऐसे संगठन बच्चों के व्यक्तित्व को मजबूत करते हैं।

 

सुविधाओं के लिए विधायक ने किया हर संभव सहायता का वादा

विधायक श्री पारधी ने शिविर में शामिल बच्चों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा और प्रशिक्षण में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने स्काउट गाइड कार्यालय के भवन निर्माण और अन्य आवश्यकताओं के लिए निजी और सरकारी निधियों से प्रयास करने का वादा किया। उनका कहना था कि बच्चों को बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे।

 

इस शिविर में जिला संगठन आयुक्त श्री इनेंद्र डहरवाल, जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्री डोली राम भगत, जिला काउंसलर श्री हरिप्रसाद देशमुख, श्री देवलाल राहंगडाले, जिला संरक्षक आदिम जाति कल्याण विभाग श्री रेखचंद नागेश्वर, जिला सचिव श्रीराजकुमार टेमरे, जिला गाइड कैप्टन श्रीमती लक्ष्मी पटले, जिला सह सचिव श्रीमती नीता बोपचे और सभी स्कूलों के स्काउटर व गाइडर भी उपस्थित रहे, जिन्होंने शिविर के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular