युवक को नसीला पदार्थ पिलाकर लूट लिए मोबाईल और पैसे
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट/ तिरोडी
ग्राम पंचायत गोरेघाट हेटी निवासी संतोष चौधरी जो की लाइन की गाड़ी नागपुर से बेंगलोर चलाता है। नागपुर से मालिक से हिसाब करके नागपुर बर्डी में बस का इंतजार कर रहा था तभी एक युवक दो पहिया वाहन से आया और कहा जा रहे हों पूछा जिसमे संतोष चौधरी ने खवासा तक बस से जाने कि बात कहा तभी उस लड़के ने मैं भी अकेले सिवनी जा रहा हु करके बोला और साथ चलने कि बात कहा। संतोष को अपने घर गोरेघाट हेटी आना ही था तो तैयार हो गया। मनसर के पास पहुंचने पर उस लड़के ने संतोष को पानी पीने पूछा संतोष ने पानी पिया उसके कुछ देर बाद उसे कुछ याद ही नहीं रहा। संतोष ने घर में फोन करके बता चुका था की मै घर आ रहा हु जब घर से एक युवक उसे लाने दो पहिया वाहन से पिपरवानी जिला सिवनी तक लेना गया और वहां से काल किया जब उसका मोबाइल बंद आया तब उसे संदेह हुआ। घर से जो लड़का गया था वो जब उसे रास्ते में ढूंढ़ने गया तब रात में संतोष मनसर में रास्ते मै घूमते हुए दिखाई दिया। लेकिन वह बेसुध था किसी को पहचान नहीं रहा था और ऐसा प्रतीत होता था की संतोष ने नशा किया हो मगर संतोष कोई भी नशा नहीं करता है। उसे घर वापस लाया गया तब संतोष ने अपने घर वालो को आप बीती बताया। संतोष के पास 45000 रु और मोबाइल कपड़े बच्चो के सामान और एक बैग था जब संतोष को होश आया तब तक उसका पैसा और सारा सामान युवक गायब हो चुका था।