HomeMost Popularघर के कुएं में मिली युवक की लाश

घर के कुएं में मिली युवक की लाश

घर के कुएं में मिली युवक की लाश

गोरेघाट/तिरोड़ी

ग्राम पंचायत गोरेघाट निवासी स्व श्री सूरज जामुनपाने का सुपुत्र सोमेश्वर ( सोनू) उम्र लगभग 25 वर्ष जो घर से गुरुवार की शाम से लापता था काफी पूछताछ और इधर उधर पता साजी करने पर जानकारी नहीं मिली। आज सुबह घर के ही लोग बाड़ी के कुआं में सोनू दुखाई दिया जो मृत अवस्था में पाया गया जिसकी सूचना महकेपार चौकी थाना तिरोड़ी को दी गई जिसमें चौकी प्रभारी सुरेंद्र उईके एवं धुर्वे जी द्वारा शव का विवेचना कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है। विवेचना में प्रथम दृष्टया खुद कुशी का बताया गया बाकी पोस्ट मार्टम में पता चलेगा कि क्या हुआ।

oplus_131074
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular