एक सप्ताह में दो मोटर पंप चोरी
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट तिरोड़ी
गोरेघाट मुख्यालय में इन दिनों मोटर पंप चोर सक्रिय है जिन्होंने एक सप्ताह में दो मोटर पंप चोरी कर अंजाम दिए है। ज्ञात हो कि पठार क्षेत्र के ग्राम गोरेघाट सहित भोंडकी, कुड़वा, खैरलांजी , अम्बेझरी, कन्हड़गांव, महकेपार सहित अनेकों गांव में रबी की फसल दूसरी बार लगाई गई है। जिसमे राजीव सागर बांध का पानी मिलने के कारण इन गांव में रबी की फसल लगाई गई है जिसमें गोरेघाट सहित सभी गांव में किसानों ने सिंचाई के लिए केनाल में मोटर पंप लगाए गए है। जिससे लगभग 70 प्रतिशत किसान केनाल में मोटर पंप के द्वारा सिंचाई की जा रही है वहीं गोरेघाट में पिछले एक सप्ताह के अंदर दो मोटर पंप चोरी हो चुके है जबकि अभी तक इससे पहले कभी ऐसी घटना नहीं हुई है। जिसमें गेंदलाल धुर्वे की मोटर लगभग फरवरी की 27/28 तारीख को चोरी हुई उसके एक सप्ताह बाद ही जोधराम उचबगले के खेत से दिनांक 4/3/2025 की रात में 2 एच पी का पंप फिर से चोरों ने चोरी कर लिए जिससे किसान सिंचाई से वंचित है अगर जल्द मोटर पंप का पता नहीं लगाया गया तो किसान की फसल सुख जाएगी या फिर उन्हें तत्काल दुबारा मोटर पंप खरीदना पड़ेगा।
चोर पुलिस से बहुत दूर
किसान गेंदलाल धुर्वे तथा जोधराम उचबगले ने महकेपार चौकी थाना तिरोड़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई है मगर पुलिस चोर का पता लगाना तो दूर मौके पर जाकर तक नहीं देखे है तो चोर का पता कैसे लगाएंगे। जबकि किसान ने कुछ अज्ञात लोगों को खेत तरफ घूमते देखा गया जिसकी जानकारी भी पुलिस को दी जा चुकी है।
अब देखना ये है कि कितने जल्दी पुलिस चोरों का पता लगाती है अगर इनका पता नहीं लगाई तो इन चोर की हिम्मत इतनी बढ़ जाएगी कि आए दिन ये मोटर पंप चोरी करेंगे क्योंकि सभी किसानों के पंप बाहर ही लगे है।