सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर Apoorva Mukhija जो द रिबेल किड के नाम से जानी जाती हैं उन्होंने हाल ही में एक तस्वीर पोस्ट कर सोशल मीडिया पर वापसी की है। विवाद और धमकियों के बाद यह उनकी पहली पोस्ट है जिसमें वह बारिश में छतरी लेकर मुस्कराती नजर आ रही हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा कि “सबसे अंधेरे आसमान में भी रौशनी होती है”। उनके फॉलोअर्स इसे उनकी मजबूती और कमबैक का प्रतीक मान रहे हैं।
कंट्रोवर्सी और धमकियों के बाद का दर्द
कुछ दिन पहले अपूर्वा ने बताया कि उन्हें रेप और मौत की धमकियां मिल रही थीं। यह सब उस समय शुरू हुआ जब वह इंडियाज़ गॉट लैटेंट शो में दिखाई दीं जिसमें यूट्यूबर रणवीर अल्लाबादिया ने पेरेंट्स और सेक्स पर विवादास्पद टिप्पणी की थी। इस शो के बाद सोशल मीडिया पर अपूर्वा की एक क्लिप वायरल हो गई और उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। शो के होस्ट समय रैना ने बाद में सारे एपिसोड डिलीट कर दिए लेकिन मामला तब तक बढ़ चुका था।
View this post on Instagram
पुलिस स्टेशन तक पहुंची बात और सोशल मीडिया का आतंक
अपूर्वा ने बताया कि जब वह पुलिस स्टेशन गईं बयान दर्ज कराने तो वह दिन बहुत ही दर्दनाक रहा। उन्होंने बताया कि उन्हें लगातार डीएम में ग्राफिक धमकियां मिल रही थीं कि कैसे लोग उनके साथ दरिंदगी करना चाहते हैं। जब वह पुलिस स्टेशन गईं तो वहां मौजूद मीडियावालों ने उन्हें इतना घेर लिया कि वह रोने लगीं। उन्होंने कहा कि यह अनुभव बेहद अमानवीय था।
परिवार भी बना निशाना लेकिन मां-बाप ने दिया साथ
अपूर्वा ने बताया कि इस पूरी ट्रोलिंग और धमकियों के बीच उनके परिवार ने उनका पूरा साथ दिया लेकिन ट्रोलर्स ने उनके माता-पिता को भी नहीं छोड़ा। खासकर उनकी मां के इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाकर लोगों ने गंदे और अपमानजनक कमेंट्स किए। अपूर्वा ने कहा कि अगर मैं दोषी हूं तो सजा मुझे मिलनी चाहिए लेकिन मेरे माता-पिता ने कुछ नहीं किया वे ये सब डिज़र्व नहीं करते।
NGO को जाएगी कमाई और अपूर्वा का मजबूत संदेश
अपूर्वा ने एक वीडियो के ज़रिए यह भी बताया कि उस वीडियो से होने वाली कमाई किसी एनजीओ को जाएगी जो एसिड अटैक पीड़ितों, बलात्कार पीड़ितों और घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं की मदद करता है। उन्होंने इस इशारे से ना सिर्फ अपनी जिम्मेदारी दिखाई बल्कि अपने आलोचकों को करारा जवाब भी दिया। उनकी यह वापसी एक सशक्त महिला की आवाज बन गई है जो नफरत के तूफान के बाद भी मुस्कराना नहीं भूली।