HomeMost Popularभगवान सहस्त्रबाहु जी के मंदिर का भूमिपूजन समारोह चिखला बांध में सम्पन्न

भगवान सहस्त्रबाहु जी के मंदिर का भूमिपूजन समारोह चिखला बांध में सम्पन्न

भगवान सहस्त्रबाहु जी के मंदिर का भूमिपूजन समारोह चिखला बांध में सम्पन्न

सुशील उचबगले की रिपोर्ट

 

गोरेघाट/तिरोड़ी

 

बालाघाट जिले के खैरलांजी तहसील के चिखलाबांध में अखंड डहरवाल कलार समाज समिति के अध्यक्ष रोहन लाल बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि कल 12 अप्रैल को बालाघाट जिले के खैरलांजी तहसील के ग्राम चिखलाबांध में भगवान सहस्त्रबाहु जी के मंदिर का भूमिपूजन समारोह के मुख्यातिथि शिवाजी बाविस्ताले संस्थापक अधिक जिला डहरवाल कलार समाज व संगठन मंत्री जिला सर्ववर्गीय कलार समाज बालाघाट, अध्यक्षता नरेंद्र धुवारे संयोजक बालाघाट, विशेष योगेश बिठले सरपंच सालेबर्डी, अर्जुन लाल डोहरे उपाध्यक्ष मराठा कलार समाज भोपाल, दुर्गा प्रसाद बाविस्ताले सचिव जिला डहरवाल कलार समाज बालाघाट, नंदकिशोर पालेवार कोषाध्यक्ष कलार समाज रामपायली, राहुल बिठले सरपंच प्रतिनिधि चिखला, मुकेश जेमी अध्यक्ष कलार समाज रामपायली, रमेश पटेल मंडलेकर चिखला, अखिलेश डहरवाल जिला सचिव युवा कलार समाज बालाघाट, विजय बिठले दैत्यबर्रा, जुगराज बघेल चिखला, जीवनलाल पालेवार कस्बिटीला की उपस्थिति में मंदिर का भूमिपूजन पूजन हुआ भोपाल से आए अर्जुन लाल डोहरे जी ने मंत्रोच्चार से पूजन संपन्न करवाया, समारोह में शिवाजी बाविस्ताले जी ने समाज में रूढ़िवादी परंपरा को बंद करके समाज को विकास की ओर ले जाना है अपने मृत्यभोज के कया दुष्परिणाम है अनेकों उदाहरण देते हुए समझाया संत तरुण सागर महाराज के तर्ज पर कड़वे वचन शिवाजी बाविस्ताले जी ने कहे समाज सुधार के लिए सभी को आगे आना चाहिए मृत्यभोज करने वाले लोगों को मुर्दे का मास खाने जैसा बताया बहुत से तेरहवीं के दौरान समाज के लोगो का सामाजिक परंपरा के नाम मानसिक और आर्थिक दिक्कत कैसे आती इस बारे में विस्तृत प्रवचन कहे करीब पौन घंटे अपने प्रवचन दिया सभी ने एकाग्रता के साथ सुना और दिल से ग्रहण किया , अर्जुन लाल डोहरे ने भगवान सहस्त्रबाहु जी के इतिहास के बारे में जानकारी दी, दुर्गाप्रसाद बाविसताले ने अपने विचार मंदिर निर्माण में जिला संगठन से सहयोग का भरोसा दिया , नंदकिशोर पालेवार ने समाज के सभी लोगों को एक दूसरे का सहयोग करने और समाज की दुकान से खरीददारी को पहली प्राथमिकता दी युवाओं को व्यापार में आने की सलाह दी, अखिलेश डहरवाल ने मृत्यभोज को शॉर्ट करके अपने सगे रिश्तेदार के बीच में भोज रखने की सलाह दी , नरेंद्र धुवारे ने अपने उद्बोधन में बच्चों को अच्छी शिक्षा के कैसे ग्रहण करे और १२ वी के बाद होने वाली इंजीनियरिंग और मेडिकल , प्रवेश परीक्षा के बारे में बताया कृषि के कार्य को आधुनिक तरीके से करके भी अच्छी इनकम की जा सकती है जानकारी दी साथ सबसे अपील की मृत्यभोज प्रतिबंध करे जहां भी तेरहवीं में जाए प्रसाद ग्रहण करे मगर मृत्यभोज ग्रहण न करे समाज संगठन समिति ने देश में हमारी बिरादरी की ताकत कैसे बड़े हमारी बिरादरी का वजूद देश राज्य जिले में कैसे दिखे समाज के लोगो को तरक्की अच्छी शिक्षा , रोजगार जैसे विषय पर चिंता करके जायदा से ज्यादा काम करने की आवश्यकता है इस पर सभी ने काम करना चाहिए।

युवा नेता शिवम धुवारे ने बताया कि समाज में किसी को भी बीमारी का इलाज कराने में आर्थिक दिक्कत आती है तो कैसे समाज के लोग सहयोग करते है जानकारी दी निसंकोच होकर जानकारी हम तक पहुंचाए

भूमिपूजन समारोह में मृत्यभोज के विषय पर चर्चा होती रही

 

समारोह में उपस्थिति श्रीमती वंदना डोहरें , पुरवांता बाई बघेल, केशरबाई बाविस्ताले, नत्थू लाल पालेवार सचिव रामपायली, पप्पू बघेल बालाघाट, रमेश डाहके, शिवम धुवारे कस्बीटोला , आदि उपस्थित रहे।

समारोह का मंच संचालन राजू जामुनपाने ने किया तथा समारोह को संपन्न करने के लिए रामेश्वर चंद्रवार, निखखी मंडलेकर, गुनाराम बिठले, रामेश्वर गाडरवार, मानिकराम सिंदूरगढ़े, आनंद बघेल, मोहन दहलिंगे, नरेश मंडलेकर आदि ग्राम चिखलाबांध के कलार समाज के सभी सदस्यों का सहयोग रहा है।

अंत में मनोज बिटले सचिव और वीरेन्द्र बिटले कोषाध्यक्ष डहरवाल कलार समाज समिति चिखला बांध में आए सभी अतिथियों और समाज बंधु का आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular