HomeमनोरंजनDeol family: धर्मेंद्र नहीं चाहते थे बेटा बने एक्टर! बॉबी देओल ने...

Deol family: धर्मेंद्र नहीं चाहते थे बेटा बने एक्टर! बॉबी देओल ने खोला बचपन का राज

Deol family: आजकल देओल परिवार बॉलीवुड से लेकर साउथ तक छाए हुए हैं। सनी देओल की गदर 2 और बॉबी देओल की एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि सनी पाजी की हालिया रिलीज़ जाट कुछ खास कमाल नहीं कर पाई लेकिन उनके पास और भी बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। इसी बीच बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनके पिता धर्मेंद्र कभी नहीं चाहते थे कि वे एक्टर बनें।

पापा धर्मेंद्र का सपना कुछ और था

बॉबी देओल ने बताया कि उनके पिता चाहते थे कि उनके बेटे फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहें। धर्मेंद्र का सपना था कि उनके बेटे पढ़ाई करें और किसी दूसरी फील्ड में करियर बनाएं। उन्होंने हमेशा अपने बेटों को फिल्मी दुनिया की चमक-धमक से दूर रखने की कोशिश की। धर्मेंद्र को लगता था कि इस इंडस्ट्री में बहुत उतार चढ़ाव आते हैं और वह नहीं चाहते थे कि उनके बच्चे इन सब से गुजरें।

बॉबी ने बताया कि उनके पापा उन्हें स्टार किड्स की बर्थडे पार्टियों में भी जाने नहीं देते थे। वे चाहते थे कि बच्चे एक साधारण जीवन जिएं। उन्होंने बताया कि उनके घर में फिल्मों की बातें बहुत कम होती थीं और वह एक सामान्य माहौल में पले बढ़े। धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि उनके बच्चे फिल्मी दुनिया की “झूठी चमक” से प्रभावित हों।

Deol family: धर्मेंद्र नहीं चाहते थे बेटा बने एक्टर! बॉबी देओल ने खोला बचपन का राज

बॉबी का फिल्मी सफर और पापा की सीख

हालांकि बॉबी ने बाद में फिल्मों में करियर बनाया लेकिन उन्होंने पापा की बातें दिल में रखीं। उन्होंने बताया कि जब वे शूटिंग सेट पर या घर पर पापा के फैन्स को देखते थे तो हैरान रह जाते थे कि लोग किस कदर प्यार करते हैं। बॉबी मानते हैं कि ये प्यार ही है जो उन्हें एक्टिंग की तरफ खींच लाया लेकिन साथ ही वे पापा की सिखाई सादगी को भी नहीं भूले।

बॉबी देओल अब कई बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं। वे वाईआरएफ की फिल्म अल्फा में नजर आएंगे जिसमें आलिया भट्ट और शारवरी वाघ भी लीड रोल में हैं। इसके अलावा वे आश्रम 4 में भी दिखेंगे। हिंदी फिल्मों में एनिमल के बाद वे अब तक नहीं दिखे लेकिन साउथ की दो फिल्मों में उनकी मौजूदगी रही है। अपनी दमदार एक्टिंग से उन्होंने लोगों का दिल फिर से जीत लिया है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular