*जिला बरेली उत्तर प्रदेश*
Slug – *बहेड़ी में बेकाबू ट्रक ने बाइक को रौंदा*
*संवाददाता शाहिद अंसारी*
*बहेड़ी* में बाइपास हाइवे पर एल आई सी आफिस के सामने बेकाबू ट्रक ने बाइक को रौंदा डाला जिसमे बाइक सवार युवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत । देवरनिया थाना क्षेत्र के रिछा कस्बे के रहने वाला था म्रतक युवक ।
बहेड़ी में एक निजी स्कूल में अपने बच्चे के लिए एडमिशन के लिए आया था म्रतक युवक।
हाईवे पर एक लेन पर चल रहा है सड़क निर्माण का काम जिसके कारण दूसरे लेन से गुज़ारा जा रहा है दोनो साइड का ट्रैफिक ।ट्रक चालक ने जल्दी निकलने के चक्कर मे बाइक सवार को रौंद दिया । पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुच गई और म्रतक युवक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया म्रतक युवक के परिजनों को हादसे की सूचना मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया।