Pahalgam Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने अब सख्त रुख अपना लिया है। बुधवार देर रात दिल्ली में पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक सआद अहमद वड़ैच को तलब किया गया। इसके साथ ही पाकिस्तान के सैन्य राजनयिकों को पर्सोना नॉन ग्राटा घोषित कर दिया गया है। इसका मतलब है कि अब उन्हें भारत छोड़ना होगा। उन्हें एक हफ्ते के अंदर देश से बाहर जाना होगा। यह कार्रवाई सीधे तौर पर पाकिस्तान को चेतावनी देने के लिए की गई है।
घर लौटे शव और घरों में पसरा मातम
आतंकी हमले में मारे गए लोगों के शव अब उनके घरों तक पहुंचने लगे हैं। हर घर में मातम का माहौल है। हर गली में सन्नाटा पसरा हुआ है। लेकिन इस सन्नाटे के पीछे लोगों के दिलों में गुस्से की आग सुलग रही है। हर कोई पूछ रहा है कि आखिर कब तक हमारे लोग यूं ही मारे जाते रहेंगे।
पाकिस्तान का हुक्का पानी बंद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार शाम को सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें पांच बड़े फैसले लिए गए। सबसे बड़ा फैसला था सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से निलंबित करना। अब पाकिस्तान को भारत से एक बूंद पानी भी नहीं मिलेगा। इसके साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा देने पर रोक लगा दी गई है। पाकिस्तान हाई कमीशन में कार्यरत अनावश्यक सैन्य अधिकारियों को देश छोड़ने के आदेश दिए गए हैं।
भारत की पांच बड़ी जवाबी चोटें
पहला फैसला सिंधु जल संधि को रोकने का रहा जिससे पाकिस्तान को पानी मिलना बंद हो जाएगा। दूसरा फैसला अटारी चेक पोस्ट को बंद करने का है जिससे पाकिस्तानियों का भारत आना अब असंभव होगा। तीसरा फैसला सार्क वीजा छूट योजना को खत्म करने का है जिससे पाकिस्तानियों को भारत आने की इजाजत नहीं रहेगी। चौथा बड़ा फैसला पाकिस्तानी उच्चायोग के सैन्य सलाहकारों को देश छोड़ने का है और स्टाफ की संख्या घटाकर तीस कर दी गई है। पांचवां फैसला भारत के सैन्य अधिकारियों को इस्लामाबाद से वापस बुलाने का है जिससे अब भारत पाकिस्तान के साथ नाममात्र का राजनयिक संबंध रखेगा।
पाकिस्तान में खलबली और डर
भारत की इन सख्त कार्रवाइयों से पाकिस्तान की सरकार बुरी तरह घबरा गई है। प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने आज राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की आपात बैठक बुलाई है। इसमें सेना के तीनों प्रमुखों के साथ साथ कैबिनेट के अहम मंत्री भी शामिल होंगे। इस बैठक में भारत की कार्रवाई का जवाब देने की रणनीति बनाई जाएगी। पाकिस्तान को डर है कि भारत एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है। इसलिए हमले के तुरंत बाद पाकिस्तान ने खुद को इस हमले से अलग बताने की कोशिश की जबकि जांच में साफ हो चुका है कि आतंकियों को निर्देश पाकिस्तान से ही मिले थे।
मोदी की वापसी और देश में हलचल
पहलगाम हमले के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं। यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री मोदी ने अपने विदेश दौरे को बीच में छोड़कर भारत वापसी की है। यह इस बात का संकेत है कि आने वाले कुछ घंटों में देश में कोई बड़ा कदम उठाया जा सकता है। मोदी सरकार अब आरपार के मूड में दिख रही है और देश भी उनके साथ खड़ा है।