रतलाम जिले में अवैध अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया जा रहा है
एंकर – रतलाम के कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश में पूरे रतलाम जिले में अवैध अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया जा रहा है जिले में चल रही इस कार्रवाई की लोग प्रशासन की प्रशंसा कर रहे है तो कहीं कहीं विरोध भी देखने को मिल रहा हैं ।
बाइट – 01मनोज चावला आलोट विधायक
वीओ – आलोट विधायक मनोज चावला ने बताया कि भाजपा सरकार रोजगार देने की बजाए लोगो की अपनी आजीविका छीनने का काम कर रही हैं गुमटियां लगा कर अपना परिवार चलाने वाले दर्जनों लोगों बेरोजगार कर दिया है नगर में कई लोगों ने पक्के अतिक्रमण कर रखे हैं जो प्रशासन को नजर नहीं आ रहा हैं। और जो गरीब गुमटियां रखकर परिवार का लालन पालन के रहे उन्हें अतिक्रमण के नाम पर उन्हें बेरोजगार कर दिया। प्रशासन ने गुमटीधारियों को नोटिस दिए तब गुमटिधारियों ने मांग की थी कि भले उन्हें हटा दें लेकिन कई अन्य जगह विस्थापित कर दें। प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए करगिल चौराहे से तहसील परिसर तक लगी दर्जनों गुमटियां हटा दीं गई ।
बाइट – 02 मुकेश पीड़ित आलोट
बाइट – 03 पीड़ित आलोट
जेबीटी आवाज टीवी के लिए बलराम घामन की रिपोर्ट