Android 16: अगर आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन है तो यह खबर आपके लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। जल्द ही आपके फोन का उपयोग करने का अनुभव पूरी तरह बदलने वाला है। क्योंकि गूगल बहुत जल्द एंड्रॉयड 16 लॉन्च करने जा रहा है। यह अगली पीढ़ी का ऑपरेटिंग सिस्टम जून महीने में पेश किया जाएगा और इसकी पुष्टि खुद गूगल कर चुका है। इस बार सबसे खास बात यह है कि गूगल पहली बार इतनी जल्दी स्टेबल वर्जन ला रहा है। आमतौर पर कंपनी सितंबर या अक्टूबर में ही ऐसा अपडेट देती है लेकिन इस बार जून में ही यह बड़ा अपडेट मिलने वाला है।
गूगल पिक्सल यूजर्स को सबसे पहले मिलेगा फायदा
गूगल हर बार की तरह इस बार भी एंड्रॉयड 16 को सबसे पहले अपने पिक्सल स्मार्टफोन्स के लिए रोलआउट करेगा। यानी पिक्सल फोन यूजर्स को यह शानदार अनुभव सबसे पहले मिलने वाला है। पिक्सल 6 से लेकर पिक्सल 9 सीरीज तक के सभी मॉडल इस अपडेट के लिए तैयार हैं। इसमें पिक्सल 6, पिक्सल 6 प्रो, पिक्सल 6ए, पिक्सल 7, पिक्सल 7 प्रो, पिक्सल 7ए, पिक्सल 8, पिक्सल 8 प्रो, पिक्सल 8ए, पिक्सल फोल्ड और पिक्सल 9 सीरीज के सभी नए फोन शामिल हैं। अगर आपके पास इनमें से कोई भी डिवाइस है तो आप खुद को लकी मान सकते हैं।
गूगल के बाद एंड्रॉयड 16 अपडेट सैमसंग के कई प्रीमियम स्मार्टफोन्स के लिए भी जारी किया जाएगा। सैमसंग की गैलेक्सी एस25 सीरीज को इस अपडेट का सपोर्ट मिलेगा जिसमें गैलेक्सी एस25, एस25 प्लस, एस25 अल्ट्रा और एस25 एज शामिल हैं। इसके अलावा गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 भी इस सूची में शामिल हैं। यानी सैमसंग के नए फ्लैगशिप फोन इस बार गूगल की तरह ही लेटेस्ट एंड्रॉयड से लैस होकर आएंगे जो यूजर्स के लिए बेहद खास होने वाला है।
जुलाई में आएंगे एंड्रॉयड 16 के साथ और भी डिवाइस
सैमसंग कंपनी जुलाई के महीने में गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 7 जैसे नए डिवाइस भी लॉन्च करने जा रही है और यह फोन भी एंड्रॉयड 16 के साथ ही बाजार में आएंगे। इससे यह साफ है कि कंपनी अब हर नए डिवाइस में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अनुभव देने के लिए तैयार है। इसके अलावा गैलेक्सी एस24, एस24 प्लस और एस24 अल्ट्रा जैसे फोन्स को भी इस साल के अंत तक एंड्रॉयड 16 का अपडेट मिल जाएगा जो इन डिवाइसेस के लिए एक बड़ी तकनीकी छलांग होगी।
एंड्रॉयड 16 ना केवल इंटरफेस को बेहतर बनाएगा बल्कि यूजर एक्सपीरियंस में भी कई बदलाव लाएगा। इससे फोन की स्पीड और बैटरी बैकअप बेहतर हो सकता है और साथ ही सिक्योरिटी फीचर्स भी मजबूत होंगे। नए अपडेट में एआई इंटीग्रेशन और स्मार्ट फीचर्स की झलक भी देखने को मिल सकती है जिससे फोन इस्तेमाल करना और भी मजेदार हो जाएगा। अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो यह अपडेट आपके फोन को बिल्कुल नया अनुभव देने वाला है।