India delegation: कांग्रेस नेता शशि थरूर के नेतृत्व में एक डेलीगेशन भारत से गया है जो पाकिस्तान की साजिशों को दुनिया के सामने उजागर करेगा। यह डेलीगेशन पहले गुयाना जाएगा और उसके बाद अमेरिका पनामा ब्राजील और कोलंबिया का दौरा करेगा। शशि थरूर के साथ इस डेलीगेशन में डॉ सर्फराज अहमद शंभवी जीएम हरीश बालयोगी शशांक मणि त्रिपाठी भुवनेश्वर कलिता तेजस्वी सूर्या और मिलिंद देवड़ा शामिल हैं। शशि थरूर ने रवाना होने से पहले कहा कि हम पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को बेनकाब करने जा रहे हैं और दुनिया को बताएंगे कि हमारा अनुभव कैसा रहा है।
भाजपा सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में दूसरा डेलीगेशन
इसके अलावा भाजपा सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में एक और डेलीगेशन बहरीन के लिए रवाना हुआ है। यह डेलीगेशन सऊदी अरब कुवैत और अल्जीरिया भी जाएगा और ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का पक्ष रखेगा। इस डेलीगेशन में एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल हैं। बहरीन रवाना होने से पहले ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादी कैंप चला रहा है और हम इन चारों देशों के साथ इस पर बात करेंगे। बैजयंत पांडा ने इस दौरे के बारे में कहा कि आज हमारा डेलीगेशन पश्चिम एशिया की यात्रा पर जा रहा है और इसका सबसे बड़ा संदेश यह है कि भारत ने जो एकता दिखाई है वह दुनिया को दिखाना बहुत जरूरी है।
#WATCH | Delhi: Congress MP Shashi Tharoor says, " Our first stop is Guyana's Georgetown…we will be transiting through New York which gives us an opportunity to visit 9/11 memorial and remind the world that we like the people they are thinking about there, were victims of… pic.twitter.com/4wg5adftdN
— ANI (@ANI) May 23, 2025
बैजयंत पांडा ने आगे कहा कि हम इस यात्रा पर स्पष्ट संदेश लेकर जा रहे हैं कि युद्ध के मैदान में जीतने के बाद दुनिया का ध्यान आतंकवाद पर लाना जरूरी है। हम एक खास प्रकार के आतंकवाद से पीड़ित हैं जो राज्य प्रायोजित है। हमारा मकसद है कि दुनिया यह समझे कि पाकिस्तान किस तरह आतंकवाद को बढ़ावा देता है और भारत इसका शिकार रहा है। डेलीगेशन के सदस्य अलग अलग देशों में जाकर अधिकारियों मंत्रियों और स्थानीय नेताओं से मिलेंगे और भारत का पक्ष मजबूती से रखेंगे।
#WATCH | AIMIM MP Asaduddin Owaisi, who is part of the all-party delegation led by BJP MP Baijyant Panda, arrives at Delhi airport
He says, " I am part of group 1…first, we will be going to Bahrain. Then we will be going to Kuwait, then Saudi Arabia and lastly Algeria…the… pic.twitter.com/m6RnHsnIrQ
— ANI (@ANI) May 23, 2025
न्यूयॉर्क में 9/11 मेमोरियल पर श्रद्धांजलि
शशि थरूर ने कहा कि हमारा पहला पड़ाव गुयाना की राजधानी जॉर्जटाउन होगा। हम न्यूयॉर्क से गुजरेंगे जिससे हमें 9/11 मेमोरियल पर जाने का मौका मिलेगा। यह दुनिया को याद दिलाने का मौका होगा कि हम भी उन लोगों जैसे हैं जो आतंकवादी हमलों के शिकार हुए थे। पिछले चार दशकों से यह आतंकी हमले दोहराए जा रहे हैं। यह प्रतीकात्मक इशारा हमारी यात्रा की शुरुआत का संकेत होना चाहिए।
इसके बाद डेलीगेशन जॉर्जटाउन गुयाना जाएगा जहां वे स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेंगे। वहां वे सरकार के अधिकारियों मंत्रियों और अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे और भारत के दृष्टिकोण को सामने रखेंगे। डेलीगेशन का उद्देश्य साफ है कि दुनिया के सामने पाकिस्तान का असली चेहरा लाया जाए और यह बताया जाए कि भारत ने किस प्रकार आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। यह यात्रा भारत की विदेश नीति का अहम हिस्सा मानी जा रही है।