भोपाल में RPI (आंबेडकर) को मजबूत करने की पहल – नरेंद्र गडपायले को जिला अध्यक्ष नियुक्त
भोपाल में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आंबेडकर) ने नई ऊर्जा के साथ काम शुरू किया है। नरेंद्र गडपायले को भोपाल जिला अध्यक्ष बनाया गया। राष्ट्रीय महासचिव डॉ. मोहनलाल पाटील और प्रदेश प्रभारी दलित बन्सोड ने दी शुभकामनाएं।
भोपाल (जन्मभूमि-टाईम्स),
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आंबेडकर) ने भोपाल में संगठन को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. मोहनलाल पाटील की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में नरेंद्र गडपायले को भोपाल जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश के प्रभारी श्री दलित बन्सोड ने उन्हें औपचारिक रूप से शपथ दिलाई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और बौद्ध समुदाय के लोग उपस्थित रहे।
बाबासाहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएंगे – डॉ. मोहनलाल पाटील
डॉ. पाटील ने कहा,
> “हम बाबासाहब आंबेडकर जी की जन्मभूमि के निवासी हैं। यहीं से बौद्ध धम्म पहली बार विदेश गया। हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम मध्यप्रदेश में बाबासाहब के विचारों और संस्थाओं को मजबूती दें। RPI एक ऐसा मंच है, जो समाज की समस्याओं के लिए मजबूती से लड़ सकता है।”
कार्यक्रम में प्रमुख नेताओं की भागीदारी
इस कार्यक्रम को दि बुद्धिस्ट सोसायटी के ट्रस्टी श्री धम्मरतन सोमकुवर, मनोज मानिक, समता सैनिक दल के हरिश लोनारे, और आरपीआई के रामदास घोसले, प्रकाश रणवीर, सतीश सोमकुवर, तथा रवि तायडे ने संबोधित किया।
शुभकामनाएं देने वालों में कई गणमान्य शामिल
श्री नरेंद्र गडपायले को जन्मदिन और नई ज़िम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं देने वालों में शामिल रहे:
सिद्धार्थ पाटील, संदीप मानकर, बाबुराव ढोने, अमजद सिद्दीकी, राहुल लोनारे, दिनेश बागड़े, गणेश खोबरागड़े, सुरेश मेश्राम, शैलेश चव्हाण, महादेव डोंगरे, अशोक वासनिक, एड. बाबा अहिरवार, उमेश नारनवरे।
साथ ही दि बुद्धिस्ट सोसायटी से चिंतामन पगारे, वामन जंजाले, समता सैनिक दल से संजय पाटील, विनोद वासनिक, विक्रांत डोंगरे, धम्मपाल पुसे तथा डॉ. आंबेडकर जयंती समारोह समिति से रामु गजभिये, गोकुल खेडकर, और गड्ड शेलके।
परिवार के सदस्य और स्थानीय कार्यकर्ता भी भारी संख्या में उपस्थित रहे।