X Money Payment Feature: एलन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी एक्स में जल्द ही एक नया पेमेंट फीचर जुड़ने जा रहा है जिससे यूजर्स अपने एक्स ऐप से डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे कंपनी इस फीचर पर काफी समय से काम कर रही थी और अब इसका बीटा वर्जन चुनिंदा यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया गया है मस्क का ये कदम एक्स को एक ऑल इन वन ऐप बनाने की दिशा में बहुत अहम माना जा रहा है एक्स पर अब कॉलिंग वीडियो शेयरिंग लाइव वीडियो जैसी सुविधाएं पहले से ही मिल रही हैं और पेमेंट फीचर जुड़ने के बाद ये ऐप एक सुपर ऐप की तरह काम करेगा
बीटा वर्जन में मिल रहा है एक्स मनी का अनुभव
टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने कुछ समय पहले अपने ऑफिशियल हैंडल से एक्स मनी फीचर को टीज किया था एक एक्स यूजर @teslaownerssv ने दावा किया कि एक्स मनी जल्द ही रोल आउट किया जाएगा और ये बैंकिंग और पेमेंट सर्विसेज से भी बड़ा हो सकता है मस्क ने इस यूजर की पोस्ट पर जवाब देते हुए कन्फर्म किया कि इस फीचर को अभी लिमिटेड बीटा यूजर्स के लिए रिलीज किया गया है क्योंकि इसमें लोगों की बचत का पैसा शामिल है इसलिए इसे रोल आउट करने से पहले जरूरी सावधानियां बरती जा रही हैं
Another milestone for the Everything App: @Visa is our first partner for the @XMoney Account, which will debut later this year.
💰Allows for secure + instant funding to your X Wallet via Visa Direct
🪪 Connects to your debit card allowing P2P payments
🏦 Option to instantly…
— Linda Yaccarino (@lindayaX) January 28, 2025
क्रिप्टो और बिटकॉइन के लिए भी रास्ता खुलेगा
रिपोर्ट के अनुसार एलन मस्क का एक्स मनी फीचर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए क्रिप्टो ट्रांजेक्शंस के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकेगा भविष्य में इसके माध्यम से बिटकॉइन खरीदा जा सकेगा माना जा रहा है कि ये फीचर 2025 के अंत तक रोल आउट कर दिया जाएगा इस अपडेट के बाद एक्स ऐप सिर्फ चैटिंग और वीडियो शेयरिंग तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि लोग इसमें अपने डिजिटल वॉलेट और क्रिप्टोकरेंसी को भी जोड़ पाएंगे जिससे ये ऐप टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है
वीज़ा कार्ड से रिचार्ज और पी2पी पेमेंट्स
इस साल की शुरुआत में एक्स की सीईओ लिंडा यकारिनो ने अपने ऑफिशियल हैंडल से कन्फर्म किया था कि यूजर्स अपने एक्स मनी अकाउंट में वीज़ा कार्ड जोड़कर तुरंत वॉलेट रिचार्ज कर सकेंगे इसके अलावा यूजर्स डेबिट कार्ड जोड़कर पी2पी यानी पर्सन टू पर्सन पेमेंट्स भी कर पाएंगे यही नहीं यूजर्स एक्स मनी वॉलेट से अपने बैंक अकाउंट में पैसे भी ट्रांसफर कर सकेंगे फिलहाल इस फीचर को केवल चुनिंदा बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है इसलिए ये देखना दिलचस्प होगा कि इसका फाइनल वर्जन किस तरह काम करता है
जीपे जैसा काम करेगा एक्स मनी फीचर
रिपोर्ट्स की मानें तो एलन मस्क का एक्स मनी फीचर गूगल पे यानी जीपे की तरह काम करेगा जिसमें यूजर्स अपने क्रेडिट और डेबिट कार्ड जोड़ सकेंगे इसके अलावा इसमें कॉन्टैक्टलेस पेमेंट्स की सुविधा भी मिलेगी जिससे यूजर्स सिर्फ फोन को स्कैन करके पेमेंट कर सकेंगे इस फीचर के जुड़ने से एक्स ऐप का दायरा काफी बढ़ जाएगा और ये एक सुपर ऐप बनकर सामने आएगा जो सोशल मीडिया चैटिंग कॉलिंग और डिजिटल पेमेंट्स को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाकर यूजर्स के लिए आसान बना देगा