ट्राइबल कराते ट्रेनिंग कैम्प छिंदवाड़ा में जारी, 21 जिलों से 301 कोचेस शामिल
छिंदवाड़ा। जनजातीय कार्य विभाग छिंदवाड़ा द्वारा राज्य स्तरीय ट्राइबल कराते ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन स्थानीय शासकीय कन्या शिक्षा परिसर में किया जा रहा है। यह विशेष प्रशिक्षण शिविर 26 मई से 2 जून 2025 तक चलेगा, जिसमें पुरुष एवं महिला ब्लैक बेल्ट कराते कोचेस को अलग-अलग वर्गों में प्रशिक्षित किया जा रहा है।
यह कैम्प विभागीय कार्य योजना के अंतर्गत संचालित हो रहा है, जिसमें सहायक आयुक्त सत्येन्द्र सिंह मरकाम के निर्देशन में प्राचार्य बसंत सनोडिया और मुख्य प्रशिक्षक क्योशी राजेंद्र सिंह तोमर (ब्लैक बेल्ट 7 डान, वर्ल्ड कराते फेडरेशन कोच) के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
🔍 प्रशिक्षण की प्रमुख बातें:
● प्रति दिन 8 घंटे की ट्रेनिंग
● सिलेबस अनुसार बेल्ट ग्रेड ट्रेनिंग
● सेल्फ डिफेंस, रोड फाइट, ग्रुप फाइट, काता और कुमिते तकनीक
● स्पोर्ट्स कराते के नवीनतम वर्ल्ड कराते फेडरेशन नियमों की जानकारी
301 कोचेस को प्रशिक्षण और आवासीय सुविधा:
कुल 21 जिलों से 110 पुरुष एवं 191 महिला ब्लैक बेल्ट कोचेस को विभाग द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण के साथ आवासीय सुविधा दी जा रही है। ये कोचेस आगामी वर्ष 2025-26 में विभागीय संस्थाओं में कराते प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।