SP Balasubrahmanyam: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की पहचान जितनी उनके अभिनय से होती है उतनी ही उनकी आवाज़ से भी होती है और यह आवाज़ दी थी महान गायक एस पी बालसुब्रह्मण्यम ने। एक दौर ऐसा था जब सलमान के अधिकतर गानों को बालसुब्रह्मण्यम ही अपनी आवाज़ देते थे और वो गाने आज भी लोगों की जुबां पर हैं। चाहे वह फिल्म मैंने प्यार किया हो या हम आपके हैं कौन बालसुब्रह्मण्यम ने सलमान के लिए एक से बढ़कर एक रोमांटिक और भावनात्मक गाने गाए थे। उनकी आवाज़ सलमान के चेहरे पर इतनी फिट बैठती थी कि ऐसा लगता था मानो वही खुद गा रहे हों।
फिल्म मैंने प्यार किया के ज़रिए बालसुब्रह्मण्यम और सलमान खान की जोड़ी पहली बार सामने आई थी। इस फिल्म के सभी गानों को बालसुब्रह्मण्यम ने गाया और हर गाना सुपरहिट साबित हुआ। ‘दिल दीवाना’ गाना आज भी रोमांटिक प्लेलिस्ट में सबसे ऊपर होता है। इस गाने का मेल वर्जन बालसुब्रह्मण्यम ने गाया था और फीमेल वर्जन लता मंगेशकर ने। राम लक्ष्मण के संगीत और देव कोहली के बोलों ने इस गाने को अमर बना दिया। सलमान और भाग्यश्री पर फिल्माए गए इस गाने ने जैसे प्रेम की परिभाषा ही बदल दी।
‘साथिया तूने क्या किया’ ने जीत लिया सबका दिल
1991 में रिलीज़ हुई फिल्म लव भले ही बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल न दिखा पाई लेकिन इसका गाना ‘साथिया तूने क्या किया’ आज भी प्रेम गीतों की लिस्ट में टॉप पर आता है। इस गाने को बालसुब्रह्मण्यम और चित्रा ने मिलकर गाया था। आनंद मिलिंद के संगीत और मजरूह सुल्तानपुरी के बोलों ने इस गाने को दिल छू लेने वाला बना दिया। सलमान खान और रेवती पर फिल्माया गया यह गाना प्रेमियों के बीच बेहद लोकप्रिय रहा है और आज भी नए कपल्स इसे अपने स्पेशल मोमेंट्स में सुनना पसंद करते हैं।
‘पहला पहला प्यार है’ बना अमर रोमांस का प्रतीक
हम आपके हैं कौन फिल्म में बालसुब्रह्मण्यम ने सलमान खान के लिए जो गाने गाए उनमें सबसे खास रहा ‘पहला पहला प्यार है’। इस गाने ने सलमान की रोमांटिक इमेज को और मजबूत कर दिया। यह गाना माधुरी दीक्षित और सलमान खान पर फिल्माया गया था और इसके हर शब्द में एक मीठी मासूमियत थी। देव कोहली के लिखे बोल और राम लक्ष्मण के संगीत ने मिलकर इस गाने को ऐसा जादू दिया जो आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है। बालसुब्रह्मण्यम की भावनाओं से भरी आवाज़ ने इस गाने को अमर बना दिया।
‘तुमसे मिलने की तमन्ना है’ और अन्य गानों ने जोड़ी को किया अमर
फिल्म साजन में सलमान खान और संजय दत्त की जोड़ी ने धमाल मचाया लेकिन जब बात गानों की आती है तो बालसुब्रह्मण्यम की आवाज़ ही सलमान के लिए सबसे अलग रही। ‘तुमसे मिलने की तमन्ना है’ गाना आज भी लोगों को पुराने दिनों की याद दिला देता है। इस फिल्म में भी सलमान पर फिल्माए गए सभी गानों को बालसुब्रह्मण्यम ने ही गाया और सभी सुपरहिट हुए। नदीन श्रवण का संगीत और समीर के लिखे बोलों ने इस गाने को दिल से जोड़ दिया। इसके अलावा अंदाज़ अपना अपना का गाना ‘ये रात और ये दूरी’ और मैंने प्यार किया का ‘मेरे रंग में रंगने वाली’ भी लोगों की रोमांटिक प्लेलिस्ट का हिस्सा हैं।