Fridge Explosion: आज के समय में फ्रिज हर घर की जरूरत बन गया है। चाहे गर्मी में ठंडा पानी पीना हो या खाने की चीजों को खराब होने से बचाना हो, फ्रिज की अहमियत सबको पता है। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि यही फ्रिज अगर सही से इस्तेमाल न किया जाए तो ब्लास्ट भी कर सकता है। यह बात सुनने में अजीब लग सकती है लेकिन भारत सहित कई देशों में ऐसे हादसे हो चुके हैं जिनमें फ्रिज के फटने से न सिर्फ नुकसान हुआ बल्कि लोगों की जान तक खतरे में पड़ गई।
कंप्रेसर की ओवरहीटिंग से बनता है ब्लास्ट का कारण
फ्रिज के अंदर लगा कंप्रेसर उसका सबसे अहम हिस्सा होता है जो कूलिंग का काम करता है। लेकिन अगर यह लगातार बिना रुके चलता रहे या बहुत ज्यादा गर्म हो जाए तो उसमें विस्फोट हो सकता है। खासकर गर्मियों में जब लोड ज़्यादा होता है, कंप्रेसर का ओवरहीट होना आम बात बन जाती है और इससे ब्लास्ट की संभावना भी बढ़ जाती है।
गैस लीकेज और चिंगारी की खतरनाक दोस्ती
फ्रिज में ठंडक के लिए एक खास गैस इस्तेमाल होती है जैसे R-600a। अगर ये गैस किसी कारणवश लीक हो जाए और उसी समय आसपास कोई चिंगारी या आग की लौ हो तो ब्लास्ट होना लगभग तय है। पुराने फ्रिज या लोकल ब्रांड्स में गैस लीक होने के मामले ज़्यादा देखे गए हैं। अगर घर में गैस जैसी बदबू महसूस हो तो तुरंत सतर्क हो जाना चाहिए।
खराब वायरिंग और रखरखाव बन सकता है बड़ा खतरा
अक्सर देखा गया है कि लोग सालों तक फ्रिज की सर्विसिंग नहीं करवाते या उसे दीवार से चिपका कर रखते हैं। इससे एयर फ्लो रुक जाता है और मशीन पर अनावश्यक दबाव पड़ता है। साथ ही पुराने या ढीले वायरिंग प्लग से भी स्पार्किंग होती है जिससे गैस के साथ मिलकर ब्लास्ट का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में समय-समय पर सर्विसिंग करवाना बहुत जरूरी है।
ऐसे बच सकते हैं इस गंभीर हादसे से
अगर आप चाहते हैं कि आपके घर का फ्रिज कभी खतरा न बने तो कुछ बातों का ध्यान ज़रूरी है। हमेशा ISI मार्क वाले ब्रांडेड फ्रिज ही खरीदें। सही वोल्टेज स्टेबलाइज़र का इस्तेमाल करें। फ्रिज को दीवार से थोड़ा दूर रखें और समय-समय पर सर्विसिंग करवाते रहें। किसी भी तरह की बदबू या गैस लीकेज महसूस हो तो तुरंत प्लग हटाएं और एक्सपर्ट से संपर्क करें। लोकल बिजली वाले की जगह कंपनी के टेक्नीशियन को ही बुलाएं। सावधानी ही सुरक्षा है।