The Raja Saab Box Office: ‘कल्कि 2898 एडी’ की बेजोड़ सफलता के बाद अब साउथ सुपरस्टार प्रभास एक बिलकुल अलग अवतार में दर्शकों के सामने आने को तैयार हैं। इस बार वो लेकर आ रहे हैं एक रोमांटिक हॉरर कॉमेडी फिल्म जिसका नाम है ‘द राजा साब’। फिल्म का टीज़र सामने आते ही इंटरनेट पर बवाल मच गया है और फैंस इसके लिए बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। पहले ही इसके कॉन्सेप्ट और प्रभास के नए लुक को लेकर लोगों में काफी क्रेज है। ऐसे में अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या ‘द राजा साब’ भी प्रभास की पिछली फिल्मों की तरह बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना पाएगी।
‘द राजा साब’ को डायरेक्ट कर रहे हैं मारुति, जो साउथ इंडस्ट्री में अपनी कॉमेडी और एंटरटेनिंग फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। फिल्म को एक बड़े स्केल पर बनाया गया है और इसका बजट भी काफी ज्यादा है। यही वजह है कि मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं इसे एक इवेंट फिल्म बनाने में। खास बात ये है कि ये फिल्म भी पूरे भारत में पांच भाषाओं में रिलीज होगी – तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम। हालांकि, सबसे ज्यादा उम्मीदें हिंदी और तेलुगु वर्जन से हैं क्योंकि इन दोनों भाषाओं में प्रभास की फैन फॉलोइंग सबसे ज्यादा है। ऐसे में ट्रेड पंडितों का मानना है कि पहले ही दिन फिल्म 50 करोड़ की कमाई कर सकती है।
View this post on Instagram
50 करोड़ क्लब में चौथी बार एंट्री का मौका
अगर ‘द राजा साब’ पहले दिन 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर लेती है तो ये प्रभास की लगातार चौथी फिल्म होगी जो इस क्लब में एंट्री करेगी। अब तक किसी भी इंडियन एक्टर ने ऐसा नहीं किया है कि लगातार चार फिल्मों के पहले दिन की कमाई 50 करोड़ से ज्यादा हो। प्रभास इससे पहले ‘आदिपुरुष’ (89 करोड़), ‘सालार’ (92 करोड़) और ‘कल्कि 2898 एडी’ (93 करोड़) जैसी बड़ी ओपनिंग दे चुके हैं। ऐसे में अगर ‘द राजा साब’ भी 50 करोड़ का आंकड़ा पार करती है तो ये अपने आप में एक नया रिकॉर्ड होगा और प्रभास का डोमिनेशन और भी मजबूत हो जाएगा।
क्या प्रभास फिर से करेंगे तहलका?
भले ही यह फिल्म एक अलग जोनर की है लेकिन प्रभास की पॉपुलैरिटी ऐसी है कि दर्शक हर तरह की कहानी देखने के लिए तैयार रहते हैं। अब जब फिल्म में रोमांस भी है, डर भी है और हंसी भी, तो ये एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज बन जाती है। मेकर्स ने इसे मल्टी-लैंग्वेज में रिलीज़ कर बड़ी ऑडियंस को टारगेट किया है और पहले दिन ही यह फिल्म 50 करोड़ से ऊपर की कमाई कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो प्रभास फिर साबित कर देंगे कि वो किसी एक जोनर तक सीमित नहीं हैं बल्कि उनका नाम ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई की गारंटी बन चुका है।