HomeराजनीतिBihar Politics: तेजस्वी यादव का कटाक्ष – दामाद और पत्नी के बाद...

Bihar Politics: तेजस्वी यादव का कटाक्ष – दामाद और पत्नी के बाद अब जीजा के लिए भी बने आयोग!

Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने मंगलवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान NDA सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश में गरीबी है महंगाई है और बेरोजगारी है लेकिन सरकार को इन सबकी कोई चिंता नहीं है। सरकार सिर्फ मुफ्त राशन बांटने में ही खुश है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि वे हर बार परिवारवाद की बात करते हैं लेकिन बिहार आकर देखिए कि खुद उनके गठबंधन में क्या चल रहा है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने पहले भी कहा था कि इन लोगों के लिए विशेष व्यवस्था कर एक आयोग बना देना चाहिए। जैसे जमाई आयोग बना है वैसे ही जीजा आयोग भी बना दिया जाए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि चिराग पासवान के साले को पद दिया गया है संतोष मांझी के जीजा को भी पद मिला है और एक सांसद के पति को भी जिम्मेदारी दे दी गई है। अब तो मेहरारू आयोग भी बन जाना चाहिए क्योंकि अफसर लोग अपनी पत्नियों की पोस्टिंग में लगे हैं। तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार आकर हम पर हमला बोलते हैं लेकिन अपने ही गठबंधन में जो चल रहा है उस पर एक शब्द नहीं बोलते। उन्होंने यह भी कहा कि अब तो आरएसएस कोटा भी लागू हो गया है। हम मुख्यमंत्री से जानना चाहते हैं कि कितने मंत्री आरएसएस कोटे से बने हैं।

हवाई अड्डों की घोषणा पर सवाल

तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार द्वारा बिहार में छह नए छोटे हवाई अड्डों के निर्माण को मंजूरी देने के फैसले पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इन हवाई अड्डों की योजना तो 2015 में ही बनाई गई थी अब जाकर सिर्फ घोषणा हो रही है। उन्होंने पूछा कि सिर्फ हवाई अड्डे बना देने से क्या होगा जब हवाई जहाज के किराए इतने ज्यादा हैं कि आम आदमी सोच भी नहीं सकता। प्रधानमंत्री ने कहा था कि चप्पल पहनने वाला भी हवाई यात्रा करेगा लेकिन आज की हालत यह है कि किराया आसमान छू रहा है और सरकार चुप है।

बिहार को क्या मिला 11 साल में, पूछे सवाल

प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे पर तेजस्वी यादव ने कहा कि वे जितनी बार चाहें बिहार आ सकते हैं लेकिन पहले यह तो बताएं कि इन 11 सालों में बिहार को क्या दिया है। एक चीनी मिल तक दोबारा शुरू नहीं कर पाए। जब उनसे पूछा गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की चर्चा है तो तेजस्वी ने कहा कि यह लोकतंत्र है जो चाहे आ सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में नीतीश सरकार ने कई आयोगों का पुनर्गठन किया है जैसे बाल संरक्षण अधिकार आयोग, अल्पसंख्यक आयोग, मछुआ आयोग, अनुसूचित जाति आयोग और सवर्ण आयोग। इन सभी में नेताओं के रिश्तेदारों और परिवार के लोगों को समायोजित कर दिया गया है। इस पर हम लगातार सवाल उठाते रहेंगे और जनता को सच्चाई बताते रहेंगे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular