HomeराजनीतिInternational Yoga Day: ड्रोन से निगरानी और 10,000 पुलिसकर्मी तैनात, जानिए योग...

International Yoga Day: ड्रोन से निगरानी और 10,000 पुलिसकर्मी तैनात, जानिए योग दिवस के लिए कैसी है सुरक्षा व्यवस्था

International Yoga Day: 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशाखापट्टनम में एक ऐतिहासिक योग कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम शहर के आर के बीच से भोगापुरम तक 26 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर में आयोजित होगा। इस कॉरिडोर में एक साथ 3 लाख से ज्यादा लोग योग कर सकेंगे। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने जानकारी दी कि यह कार्यक्रम सुबह 6:30 बजे से 8 बजे तक चलेगा। इस आयोजन को इस तरह से तैयार किया गया है कि इसमें ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ समेत कई रिकॉर्ड बनाए जा सकें।

राज्य सरकार का लक्ष्य है कि न सिर्फ विशाखापट्टनम में बल्कि पूरे आंध्र प्रदेश में एक साथ लाखों लोग योग करें। करीब 1 लाख जगहों पर योग सत्र आयोजित किए जाएंगे। अब तक 2.39 करोड़ लोग इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिर्फ विशाखापट्टनम में 3.19 लाख लोगों के लिए जगह बनाई गई है और 8 लाख अलग-अलग स्थानों से लोग योग से जुड़ेंगे। यह आयोजन 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ’ पर आधारित है।

International Yoga Day: ड्रोन से निगरानी और 10,000 पुलिसकर्मी तैनात, जानिए योग दिवस के लिए कैसी है सुरक्षा व्यवस्था

‘योगांध्र’ अभियान से जागरूकता फैलाई गई

योग दिवस से पहले राज्य सरकार ने ‘योगांध्र’ नाम से एक महाभियान शुरू किया था। इसमें गांव से लेकर राज्य स्तर तक 15,000 योग प्रतियोगिताएं करवाई गईं। 5,451 प्रशिक्षकों ने इसमें योगदान दिया और एक करोड़ से ज्यादा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए 3.32 लाख टी-शर्ट और 5 लाख योग मैट्स का इंतजाम किया गया है। विशाखापट्टनम में बारिश के आसार कम हैं लेकिन फिर भी 30,000 लोगों के लिए वैकल्पिक इंतजाम किए गए हैं।

सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम

प्रधानमंत्री की मौजूदगी को देखते हुए सुरक्षा के बेहद सख्त इंतजाम किए गए हैं। राज्य के पुलिस महानिदेशक हरीश कुमार गुप्ता ने बताया कि 1,200 से ज्यादा CCTV कैमरे और ड्रोन तैनात किए गए हैं। करीब 10,000 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। 26 किलोमीटर की दूरी पर एक उच्च तकनीकी पुलिस कंट्रोल रूम बनाया गया है जिससे पूरे आयोजन की निगरानी होगी। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री समेत कई प्रमुख मंत्री शामिल होंगे इसलिए हर स्तर पर स्टैंडर्ड सुरक्षा प्रोटोकॉल को फॉलो किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने हाल ही में विशाखापट्टनम का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने राज्य की जनता से अपील की कि वे इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक और सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागी सुबह 6 से 6:30 बजे तक अपने-अपने स्थानों पर पहुंच जाएं। आयोजन में शामिल होने के लिए 3,000 से ज्यादा योग प्रेमी बसों के माध्यम से स्थान पर पहुंचेंगे। सरकार ने इसे दुनिया का सबसे बड़ा योग आयोजन बनाने की तैयारी पूरी कर ली है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular