HomeMost Popularयूपी के बरेली जिले मे नवविवाहिता को बन्धक बनाकर किया दुष्कर्म छत...

यूपी के बरेली जिले मे नवविवाहिता को बन्धक बनाकर किया दुष्कर्म छत फेकायुवक हुआ फरार

*संवाददाता रियाज अली*

*जिला बरेली उत्तर प्रदेश*

*नवबिवाहिता को बन्धक बनाकर किया दुष्कर्म,छत से फ़ेंक फरार हुआ युवक*

थाना फतेहगंजपूर्वी की बिलपुर कालौनी में रहने बाली नव विवाहिता का आरोप है कि वह शनिवार प्रातः साढ़े,11बजे अपने घर से बैंक जाने को निकली थी कि पड़ोसी युवक राहुल बर्मा पुत्र रामनिवास बर्मा ने उसके मूँह पर रुमाल डाल अपने घर के अन्दर खींच लिया जहाँ बन्धक बनाकर विबहिता को मारापीटा बेहोश होने के बाद आरोपी युवक ने कई बार दुष्कर्म किया वहीं महिला का यह भी कहना है कि नाक की लौंग,कान के कुण्डल सोने के एवँ एक जोड़ पायलें तथा बैंक जमा करने जा रही 15 हजार रुपये की नकदी लूटने लिए।दोपहर के समयँ मजदूरी कर घर पहुँचे पति ने महिला की काफी खोज की किन्तु कोई सुराग नहीं लगा। सायं 7,00बजे युवक ने अपनी छत से पड़ोसी के घर में उक्त महिला को अर्ध बेहोशी की हालत में फेंका और मौके से फरार हो गया महिला को काफी चोटें आईं मोहल्ले में चीखपुकार मच गई।प्रातः होने पर घटना की सूचना परिजनों ने थाना पुलिस को दी किन्तु थाना पुलिस ने कार्यवाही करना उचित नहीं समझा न ही मेडिकल परीक्षण कराना जरूरी नहीं समझा है जिस कारण पीड़िता दूसरों के सहारे जीवन यापन करने को मजबूर है।पीड़िता की माँग है कि आरोपी राहुल के खिलाफ कार्यवाही कर न्याय दिलाया जाए।मोहल्ले बालों की माने तो आरोपी की दो शादियाँ हो चुकीं हैं किन्तु उसके साथ कोई पत्नी नहीं है यह भी ज्ञात हुआ है कि ऐसे जघन्य अपराध कई महिलाओं और लड़कियों के साथ कर चुका है किन्तु पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular