*जनपद सीतापुर*
*समीक्षा गोष्ठी*
दिनांकः-01.05.04.2022
पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी. सिंह द्वारा दिनांक 01.05.2022 को जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/शाखा प्रभारियों की गोष्ठी आहूत की गयी। इस दौरान महोदय द्वारा प्राथमिकताओं को स्पष्ट करते हुए विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा कर निम्न दिशा निर्देश दिये गये–1. आगामी त्यौहार ईद उल फितर, अक्षय तृत्तीया, परशुराम जयंती के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों/जुलूसों आदि का विवरण एवम् सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु की गयी तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।2. थाने पर जब्तशुदा वाहनों के नियमानुसार निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। 3. थाना परिसर की साफ सफाई बनाये रखने हेतु निर्देश दिये गये। 4. जिलाबदर अपराधियों, माफिया गैंगो व पूर्व से चिन्हित गैंगो की सक्रियता व उनके संदर्भ में कृत कार्यवाही की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये 5. वांछित/NBW/जिलाबदर अपराधियों के विरुद्ध अब तक की गयी कार्यवाही की समीक्षा कर विभिन्न अभियोगो में वांछित चल रहे अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।6. महत्त्वपूर्ण अभियोगो के निस्तारण एवम् अभियुक्तों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही तथा अपह्रता/गुमशुदा की बरामदगी की समीक्षा।7. महिला संबंधी अपराधों की समीक्षा करते हुए जिन प्रकरणो में आरोप पत्र प्रेषित किया जा चुका है उनमें अभियुक्त के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
8. थानों पर लंबित विवेचनाओं/एनसीआर/जांच व अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध की विस्तृत समीक्षा कर त्वरित गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। 9. पेशेवर/सक्रिय अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने, गैंग पंजीकरण, गैंगेस्टर एक्ट के वांछित एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी तथा आंशिक विवेचनाधीन अभियोगों के निस्तारण की समीक्षा।
10. महिला सशक्तिकरण एवम् अपराधियों के प्रति चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा।11. एंटी रोमियो स्कवाड द्वारा मिशन शक्ति के अतंर्गत अभियान के दौरान की गयी कार्यवाही की समीक्षा एवम् एंटी रोमियों टीमों के द्वारा बाजारों/चौराहो/कस्बो आदि पर निरंतर चेकिंग हेतु निर्देश दिये गये।
12. 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत अपराधियों द्वारा अपराध से अर्जित सम्पत्ति का चिन्हीकरण को बढ़ाने हेतु निर्देश दिये गये।अपराधियों द्वारा अपराध से अर्जित सम्पत्ति का शीघ्र पता लगाकर उसे कुर्क करने हेतु प्रस्ताव भेजने के लिये भी निर्देश दिये गये।
ओपी शुक्ला सीतापुर