Sardar ji 3 controversy: पंजाबी सिनेमा के रॉकस्टार दिलजीत दोसांझ अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर विवादों में घिर गए हैं। फिल्म में उनके साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर नजर आ रही हैं और इसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर दिलजीत को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। कुछ लोग उन्हें यहां तक कह रहे हैं कि उन्होंने देश के साथ गद्दारी की है। दिलजीत पर देशद्रोह जैसे गंभीर आरोप लग रहे हैं जबकि यह फिल्म पहले ही शूट हो चुकी थी। ऐसे में यह बहस और गहराती जा रही है कि एक कलाकार को ऐसे मामलों में किस हद तक जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।
फिल्ममेकर इम्तियाज अली दिलजीत दोसांझ के समर्थन में सामने आए हैं। बातचीत में उन्होंने दिलजीत के लिए कहा कि “मैं ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता लेकिन मैं दिलजीत को जानता हूं और इतना जरूर कह सकता हूं कि वो देशभक्ति से भरे हुए इंसान हैं। वो मिट्टी के बेटे हैं।” इम्तियाज ने यह भी कहा कि दिलजीत हर कॉन्सर्ट में भारतीय झंडा लेकर मंच पर आते हैं और गर्व से कहते हैं कि वे पंजाब से हैं। यह सब दर्शाता है कि दिलजीत दिखावे में नहीं बल्कि दिल से देशभक्त हैं। उन्होंने कहा कि “वो एक सच्चे इंसान हैं और कभी झूठी बातें नहीं करते।”
View this post on Instagram
जावेद अख्तर ने भी दिया साथ, बोले- इसमें दिलजीत की क्या गलती
इस मामले में गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने भी दिलजीत दोसांझ के पक्ष में बयान दिया है। बातचीत में उन्होंने कहा कि “इसमें उस बेचारे की क्या गलती है। फिल्म पहले ही शूट हो चुकी थी। उसे यह कहां पता था कि आगे चलकर ऐसा कुछ होगा।” जावेद अख्तर ने यह भी जोड़ा कि “इसमें पाकिस्तान के किसी आदमी का नुकसान नहीं होगा, नुकसान भारत के पैसे का होगा। तो फिर इसमें भलाई किसकी है?” उनके इस बयान ने भी इस विवाद पर नई रोशनी डाली है और लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या किसी पहले से बनी फिल्म को बाद में देशभक्ति के चश्मे से देखना ठीक है।
View this post on Instagram
‘बॉर्डर 2’ से भी निकाले गए दिलजीत? आधिकारिक पुष्टि नहीं
इस बीच ‘सरदार जी 3’ विवाद के बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि दिलजीत दोसांझ को सनी देओल की आने वाली फिल्म ‘बॉर्डर 2’ से बाहर कर दिया गया है। हालांकि अब तक इस पर न तो फिल्म के निर्माताओं की ओर से और न ही दिलजीत की टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान आया है। लेकिन अगर यह सच होता है तो यह दिलजीत के करियर पर बड़ा असर डाल सकता है। एक तरफ जहां वे अपने म्यूजिक और एक्टिंग के जरिए दुनियाभर में नाम कमा रहे हैं, वहीं इस तरह के विवाद उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि फिल्म और राजनीति को अलग रखा जाए और कलाकारों को उनके काम से ही परखा जाए।