HomeराजनीतिPolitical News: बंगाल में गैंगरेप केस ने मचाया सियासी बवाल, TMC सांसद...

Political News: बंगाल में गैंगरेप केस ने मचाया सियासी बवाल, TMC सांसद आपस में भिड़े और दी एक-दूसरे को चेतावनी

Political News: पश्चिम बंगाल में साउथ कोलकाता गैंगरेप केस को लेकर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) अब सवालों के घेरे में आ गई है। इस मामले ने राजनीतिक रूप ले लिया है और खुद पार्टी के नेता आपस में भिड़ गए हैं। टीएमसी के दो सांसद कल्याण बनर्जी और महुआ मोइत्रा के बीच अब खुलकर जुबानी जंग शुरू हो गई है। गैंगरेप मामले पर दिए गए बयानों को लेकर दोनों नेता एक-दूसरे पर निजी हमले करने लगे हैं। कल्याण बनर्जी ने जहां पार्टी की आलोचना की तो वहीं महुआ मोइत्रा ने उनका बयान शर्मनाक बताया। अब कल्याण बनर्जी ने महुआ पर पलटवार करते हुए उनकी निजी जिंदगी को लेकर भी तीखी टिप्पणियां कर दी हैं।

हनीमून से लौटते ही झगड़े पर उतरी महुआ – कल्याण का तंज

कल्याण बनर्जी ने महुआ मोइत्रा की हाल ही में हुई शादी पर निशाना साधा और कहा कि “महिला अधिकारों की बात करने वाली महुआ ने खुद एक 40 साल पुराना घर तोड़ दिया। वो 65 साल के व्यक्ति से शादी कर लौटी हैं और सीधे मुझसे लड़ने आ गईं। क्या उस महिला का दिल नहीं टूटा होगा जिसका घर महुआ ने छीना?” कल्याण यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि महुआ मुझे महिलाओं का विरोधी बता रही हैं जबकि मैं तो सिर्फ गैंगरेप जैसे गंभीर अपराधों में पार्टी के अंदर की सच्चाई उजागर कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि पार्टी में कुछ नेता अपराधियों को बचाने का काम कर रहे हैं और ये बात किसी से छिपी नहीं है।

पार्टी की आलोचना पर टीएमसी ने बनाई दूरी

कोलकाता गैंगरेप केस पर कल्याण बनर्जी ने अपने ही दल की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा था कि 2011 के बाद जिन नेताओं को सत्ता मिली है उनमें से कुछ का नाम सीधे-सीधे ऐसे मामलों में जुड़ता रहा है। उन्होंने कहा कि कई बार पार्टी के अंदर ही कुछ लोग अपराधियों को संरक्षण देते हैं। इस बयान के बाद टीएमसी ने सफाई दी कि यह कल्याण बनर्जी की निजी राय है और पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है। इसी सफाई को आधार बनाकर महुआ मोइत्रा ने भी कल्याण बनर्जी के बयान की आलोचना की और पार्टी लाइन के साथ खड़ी नजर आईं। उन्होंने कल्याण के बयान को ‘घृणित’ बताया था।

महुआ ने पार्टी का समर्थन किया, बयान से मचा बवाल

गैंगरेप पर विवादित बयान देने वालों में टीएमसी सांसद मदन मिश्रा भी शामिल रहे। उन्होंने कहा था कि अगर पीड़िता कॉलेज अकेले न जाती और अपने घर में बताकर जाती तो यह घटना नहीं होती। उनके इस बयान की भी चौतरफा आलोचना हुई। पार्टी ने मदन मिश्रा और कल्याण बनर्जी दोनों से दूरी बना ली। महुआ मोइत्रा ने भी इन बयानों को “घिनौना” करार देते हुए पार्टी की आधिकारिक लाइन को समर्थन दिया। लेकिन कल्याण बनर्जी ने इसे निजी हमले के तौर पर लिया और महुआ के विवाह जीवन तक पर टिप्पणी कर दी। इस पूरे घटनाक्रम ने टीएमसी के अंदर गुटबाजी और आपसी मतभेद को उजागर कर दिया है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular