Homeमनोरंजनमुंबई की सड़क पर Poona Pandey को देख जुटी भीड़! सड़क पर...

मुंबई की सड़क पर Poona Pandey को देख जुटी भीड़! सड़क पर मस्ती का वीडियो वायरल

Poona Pandey: हमेशा अपने बोल्ड अवतार और बिंदास बयानों से चर्चा में रहने वाली पूनम पांडे इस बार एक मासूम और मजेदार किस्से की वजह से सुर्खियों में हैं। हाल ही में पूनम मुंबई की सड़कों पर वड़ा पाव खाने निकलीं। जैसे ही वह एक छोटे से स्टॉल पर पहुंचीं, पपराज़ी ने उन्हें घेर लिया। पूनम हमेशा की तरह मुस्कुराईं और मीडिया से मजाकिया अंदाज़ में बात करने लगीं।

वड़ा पाव खाते हुए पूनम ने कैमरे के सामने मज़ाक में कहा, “मैं अभी बहुत खराब लग रही हूं ना?” तभी वहां खड़ा एक छोटा बच्चा पूरी मासूमियत से बोल पड़ा – “हां, आप बहुत खराब लग रही हो।” बच्चे की ये बेझिझक बात सुनकर पहले तो पूनम चौंक गईं लेकिन फिर उन्होंने इस मासूमियत को दिल से लिया और मज़ाकिया प्रतिक्रिया दी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

पूनम ने हंसते हुए बच्चे को कहा, “मारूंगी तुझे, ऐसे बात मत कर।” और हंसते हुए उस पर हल्का सा हाथ भी मारा जैसे कोई बड़ी बहन अपने छोटे भाई से नाराज़ हो। यह पल इतना प्यारा और हंसाने वाला था कि वहां मौजूद सभी लोग हंसी नहीं रोक सके। पूनम और बच्चे की यह नोकझोंक एकदम फिल्मी सीन जैसा लग रहा था।

इस मजेदार पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हजारों लोग इस वीडियो को लाइक और शेयर कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा – “बच्चे दिल के सच्चे होते हैं।” वहीं एक अन्य ने कहा – “बच्चा तो सही बोल रहा है।” पूनम का हंसी-मजाक और बच्चे की मासूमियत ने इस वीडियो को दिल जीतने वाला बना दिया।

जहां पूनम पांडे को अक्सर उनके ग्लैमरस लुक और विवादित बयानों की वजह से जाना जाता है वहीं इस घटना ने उनका एक अलग ही पक्ष सबके सामने लाया। वह एकदम सरलता से सड़क पर आम लोगों के बीच नजर आईं और बच्चों के साथ मस्ती करती दिखीं। यह पल साबित करता है कि उनके अंदर एक फनी और दिल से जुड़ा इंसान भी छिपा है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular