Homeशिक्षाCommerce without Math: मैथ्स नहीं लिया? कोई बात नहीं! 12वीं के बाद...

Commerce without Math: मैथ्स नहीं लिया? कोई बात नहीं! 12वीं के बाद ये कॉमर्स कोर्सेस आपके लिए हैं परफेक्ट

Commerce without Math: अगर आपको कॉर्पोरेट जगत में काम करने का शौक है और आप कॉमर्स स्ट्रीम से हैं लेकिन मैथ्स नहीं लिया है तो ‘कंपनी सेक्रेटरी’ का कोर्स आपके लिए बेहतरीन विकल्प है। यह कोर्स ICSI (Institute of Company Secretaries of India) द्वारा करवाया जाता है। इसमें कोई गणित की आवश्यकता नहीं होती और इसे तीन साल में पूरा किया जा सकता है। इस कोर्स के बाद आप किसी भी बड़ी कंपनी में लीगल और कॉर्पोरेट गवर्नेंस से जुड़े पद पर काम कर सकते हैं।

बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज़: मैनेजमेंट की दुनिया में कदम

अगर आपकी रुचि नेतृत्व और संगठन संचालन में है तो बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज़ (BMS) आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह तीन साल का डिग्री कोर्स होता है जिसमें आपको बिज़नेस मैनेजमेंट, एचआर और इकनॉमिक्स की ट्रेनिंग मिलती है। इस कोर्स के बाद आप प्राइवेट सेक्टर में मैनेजर, एचआर प्रोफेशनल या मार्केटिंग एक्सपर्ट जैसे पदों पर काम कर सकते हैं।

Commerce without Math: मैथ्स नहीं लिया? कोई बात नहीं! 12वीं के बाद ये कॉमर्स कोर्सेस आपके लिए हैं परफेक्ट

 बैचलर ऑफ डिज़ाइन: क्रिएटिविटी को करियर में बदलें

अगर आप क्रिएटिव हैं और कला या डिज़ाइन में रुचि रखते हैं तो BDes (Bachelor of Design) आपके लिए परफेक्ट कोर्स है। यह चार साल का कोर्स होता है जिसमें फैशन, ग्राफिक्स, प्रोडक्ट, टेक्सटाइल और एनिमेशन जैसी विभिन्न डिज़ाइन विधाओं में ट्रेनिंग दी जाती है। इस कोर्स को करने के लिए मैथ्स की कोई जरूरत नहीं होती और इसमें करियर के बेहतरीन अवसर मिलते हैं।

बीकॉम LLB या BA LLB: कानून के क्षेत्र में सुनहरा भविष्य

यदि आप कानून में रुचि रखते हैं लेकिन मैथ्स नहीं लिया है तो भी आप BCom LLB या BA LLB कर सकते हैं। ये दोनों कोर्स पांच साल के इंटीग्रेटेड प्रोग्राम होते हैं। BCom LLB में आप कॉमर्शियल लॉ पर फोकस करते हैं जबकि BA LLB में आर्ट्स और लॉ का मेल होता है। दोनों ही कोर्सेस के लिए CLAT एग्ज़ाम पास करना जरूरी होता है। ये कोर्सेज आपको लॉ फर्म, कॉर्पोरेट लीगल डिपार्टमेंट या अपना खुद का प्रैक्टिस शुरू करने का अवसर देते हैं।

अब उलझन नहीं, करियर का साफ रास्ता चुनिए

कई बार स्टूडेंट्स यह सोचकर परेशान हो जाते हैं कि बिना मैथ्स के कॉमर्स में कुछ खास नहीं कर सकते, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। ऊपर बताए गए कोर्सेज में न केवल करियर की बेहतरीन संभावनाएं हैं बल्कि ये आपकी रुचियों के अनुसार भी फिट बैठते हैं। ज़रूरी है सही जानकारी और सही दिशा में कदम बढ़ाना।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular