Kareena Kapoor उन गिनी-चुनी बॉलीवुड अभिनेत्रियों में से हैं जो अपनी उम्र को बड़े गर्व से अपनाती हैं और किसी भी तरह की कॉस्मेटिक सर्जरी या फिलर्स से दूर रहती हैं। 44 साल की उम्र में भी करीना की फिटनेस और आत्मविश्वास लोगों को हैरान कर देता है। वे हमेशा बिना झिझक अपनी उम्र को ओपनली स्वीकार करती हैं और उसी गर्व के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर करती हैं।
समंदर किनारे करीना का बोल्ड अंदाज़
इन दिनों करीना अपने पति सैफ अली खान और बेटों तैमूर और जेह के साथ लंदन वेकेशन पर हैं। उन्होंने बीच पर मस्ती करते हुए अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वे बेज और ब्लैक कलर की मोनोकिनी में दिखाई दे रही हैं। साथ में सनग्लासेस और एक स्टाइलिश पोज़ ने उनके लुक को और भी ग्लैमरस बना दिया। उन्होंने कैप्शन में लिखा – “सीखो मुझसे बीच पर कैंडिड फोटो कैसे खिंचवाते हैं बेबी।”
View this post on Instagram
करीना की इन लेटेस्ट तस्वीरों को देखकर फैन्स को उनकी 2008 की फिल्म ‘तशन’ याद आ गई। उस फिल्म में करीना ने जीरो फिगर हासिल कर एक नया ट्रेंड सेट किया था। सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि उन्हें करीना की ये तस्वीरें देख कर ‘छलिया छलिया’ गाना याद आ गया। एक यूज़र ने तो लिखा – “अरे सिरी, छलिया गाना चला दो।”
इंटरनेट पर छाया करीना का बीच लुक
करीना की बीच तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। फैन्स लगातार उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। किसी ने लिखा – “आपसे नज़रें हटाना मुश्किल है।” तो किसी ने कहा – “ये लुक तो दिल चुरा ले गया।” करीना की स्टाइल, आत्मविश्वास और फिटनेस देखकर लोग एक बार फिर उनके दीवाने हो गए हैं।
करीना केवल छुट्टियों में ही नहीं बल्कि अपने करियर में भी पूरी तरह से एक्टिव हैं। जल्द ही वे फिल्म ‘दयारा’ में मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलज़ार कर रही हैं और इसकी कहानी अपराध और न्याय के इर्द-गिर्द घूमती है। वहीं सैफ अली खान की पिछली फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई ‘ज्वेल थीफ’ थी जिसमें उनके काम को भी काफी सराहा गया।